Site icon hindi.revoi.in

आनंद चंदोला मीडिया खेल महोत्सव : संदीप के नाम तिहरा खिताब, प्रशांत मोहन ने बचाई दोहरी उपाधि

Social Share

वाराणसी, 13 जनवरी। संदीप गुप्त ने यहां पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वर चंद्र सिनहा बहुद्देशीय सभागार में सोमवार को संपन्न तीन दिवसीय आनंद चंदोला मीडिया खेल महोत्सव के दूसरे चरण में अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए तिहरे खिताब पर नाम लिखाया जबकि प्रशांत मोहन ने दोहरी उपाधि बचाई।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिताओं में संदीप ने जहां शतरंज व कैरम एकल में चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया वहीं नीलाम्बुज तिवारी के साथ मिलकर बैडमिंटन की युगल उपाधि भी अपने नाम कर ली। उधर बैडमिंटन एकल व टेबल टेनिस एकल में पिछली बार के चैम्पियन प्रशांत मोहन ने इस वर्ष भी अपनी श्रेष्ठता कायम रखी।

शतरंज : अजेय संदीप ने सर्वाधिक 5 अंकों के साथ बाजी मारी

संदीप ने शतरंज में अजेय रहते हुए सर्वाधिक पांच अंकों के साथ उपाधि जीती। संतोष चौरसिया दूसरे स्थान पर रहे। मनोज राय, चंदन रूपानी ओ.पी.राय चौधरी और नीलाम्बुज तिवारी ने क्रमशः तीसरा, चौथा, पांचवां और छठा स्थान प्राप्त किया।

आर संजय व सुनील शुक्ल ने जीती कैरम युगल उपाधि

उधर कैरम के एकल मुकाबले के फाइनल में संदीप ने पंकज त्रिपाठी को 9-7, 16-0 से हराया जबकि युगल के फाइनल में आर. संजय व सुनील शुक्ल की जोड़ी ने संदीप गुप्त व रवींद्र त्रिपाठी को 9-0, 10-2 से पराजित किया।

प्रशांत मोहन ने बैडमिंटन एकल उपाधि की रक्षा की

बैडमिंटन एकल के खिताबी मुकाबले में गत चैम्पियन प्रशांत मोहन ने संदीप गुप्त को 11-0, 11-3 से हराया। हालांकि युगल में संदीप गुप्त व नीलाम्बुज तिवारी की जोड़ी ने प्रशांत व रोहित चतुर्वेदी की जोड़ी को 7-11, 11-7, 11-7 से पराजित कर हिसाब बराबर कर दिया।

टेटे युगल में चंदन रूपानी व विनय शंकर चैम्पियन

वहीं टेबल टेनिस के एकल फाइनल में गत विजेता प्रशांत मोहन ने कड़े संघर्ष में चंद्र प्रकाश को 15-7, 12-15, 15-7 से हराया। युगल के संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में चंदन रूपानी और विनय शंकर सिंह की जोड़ी ने प्रशांत मोहन और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी को 15-7, 7-15, 15-12 से हराया।

सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ी 26 जनवरी को पुरस्कृत किए जाएंगे

विजय कुमार और दिनेश पाठक ने जहां शतरंज में निर्णायक की भूमिका निभाई वहीं अंतरराष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा की देखरेख में राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि आर्या और शोएब रजा कैरम स्पर्धा में निर्णायक रहे। खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया कि विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को 26 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version