Site icon hindi.revoi.in

CDSCO ने जारी किया अलर्ट : 49 दवाओं के सैम्पल जांच में फेल, बाजार से वापस लेने के दिए निर्देश

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने शुक्रवार को एक अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि गैस, एलर्जी, सर्दी जुकाम, उल्टी, कैल्शियम, विटामिन-12 के साथ कुल 49 दवाओं के सैम्पल मानकों में फेल पाए गए हैं। इसके साथ ही सीडीएससीओ ने इन दवाओं को बाजार से वापस लेने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

सैम्पल मानकों में फेल दवाओं की सूची वेबसाइट पर

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया राजीव सिंह रघुवंशी ने बताया कि हर माह 3000 दवाइयों के सैम्पल्स की जांच की जाती है। इनमें जो भी मानकों की जांच में फेल पाए जाते हैं, उनकी वेबसाइट पर रिपोर्ट जारी की जाती है। इसी क्रम में इस माह करीब 49 दवाओं के सैम्पल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं, जिनकी सूची वेबसाइट पर डाल दी गई है। इन सभी दवाओं को बाजार से वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। इन दवाओं की सूची में डायबिटीज की दवा, दर्द निवारक, आई ड्रॉप्स और बुखार, उल्टी के सिरप शामिल हैं।

3000 नमूनों का किया गया परीक्षण

राजीव सिंह रघुवंशी ने बताया कि सीडीएससीओ द्वारा की गई दवाओं की जांच और निगरानी से कम प्रभावकारिता वाली दवाओं के प्रतिशत में भारी कमी आती है। परीक्षण किए गए लगभग 3000 नमूनों में से 49 दवाओं को वापस लेने के लिए कहा गया क्योंकि उन्हें कम प्रभावकारी (एनएसक्यू) पाया गया। कुल सैम्पल में लगभग 1.5 प्रतिशत ही कम प्रभावोत्पादक पाई गईं।

पहले भी की जा चुकी है जांच

सीडीएसओ ने अक्टूबर 2024 में 67 दवाओं की जांच कराई थी। इनमें से 53 केंद्रीय लेबोरेटरी में जांच कराई गई और 18 राज्यों की लेबोरेटरी में जांच हुई। पता चला कि 49 नामी गिरामी कम्पनियों की दवाएं सब स्टैंडर्ड की हैं जबकि चार दवाएं नकली हैं। नकली पाई गईं दवाओं में टैमसुलोसिन और डूटास्टेरॉयड, कैल्शियम, विटामिन डी 3 टैबलेट (शेलकैल), पेंटाप्रेजोल एंड डोमिपेरीडोन और नैंड्रोलोन डीकानोट इंजेक्शन शामिल हैं।

फेल सैम्पल वाली 49 दवाओं में मेट्रोनिडाजोल, डोमिपेरिडोन, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, मेटमॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड, डाइक्लोफेनिक सोडियम, कैल्शियम ग्लोकोनेट, ओमिप्रेजोल, डोमिपेरीडोन, निमेसुलाइड, पैरासिटामोल, सिप्रोफ्लॉक्सिन, पैंटाप्रजोल व एमोक्सलिन शामिल हैं।

Exit mobile version