Site icon Revoi.in

समीर वानखेड़े ने अब नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों पर ही लगाया उत्पीड़न का आरोप

Social Share

नई दिल्ली/मुंबई, 19 अक्टूबर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के पूर्व चीफ मुंबई समीर वानखेड़े ने अब नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों पर ही उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी व विजिलेंस टीम के हेड ज्ञानेश्वर सिंह पर आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उत्पीड़न और अत्याचार आयोग से इस बाबत शिकायत भी की है।

गौरतलब है कि विजिलेंस डिपार्टमेंट के प्रमुख ने आर्यन खान क्रूज कॉर्डिला मामले की जांच के दौरान 7-8 अधिकारियों पर अनियमित्तता बरतने का आरोप लगाया था। यह रिपोर्ट एनसीबी डायरेक्टर को भी सौंपी जा चुकी है। इस जांच में शामिल अधिकारियों के इरादों पर भी सवाल उठाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी ने इन अधिकारियों और कर्मचारियों पर सतर्कता संबंधी आरोप लगाए हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो अपनी प्रतिनियुक्ति पूरी करने के बाद अपने होम कैडर लौट गए हैं।

एनसीबी को दूसरी बार उठानी पड़ी शर्मिंदगी

हालांकि इस केस में यह दूसरा मौका है, जब एनसीबी को बड़ी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। इससे पहले मई महीने में एनसीबी पर ऐसे कई सवाल उठाए गए थे, जब गिरफ्तारी के आठ महीने बाद आर्यन खान को सभी आरोपों से साफ बरी किया गया था और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने स्वीकार किया था कि आर्यन और पांच अन्य के खिलाफ उनके पास ‘पर्याप्त सबूत’ नही हैं। आर्यन खान मामले में ही अधिकारियों की गलतियों की जांच के लिए एनसीबी ने तब एक एसआईटी का गठन किया था, जिसने अपनी जांच पूरी कर ली है और उसे दिल्ली मुख्यालय में भेज दिया गया है।