Site icon hindi.revoi.in

यूपी+बिहार = गयी मोदी सरकार, समाजवादी पार्टी ने जारी किया 2024 के लोकसभा का नया पोस्टर

Social Share

लखनऊ, 10 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता पर भी पिछले कई वर्षों से काबिज है। इस क्रम में 2024 नजदीक आने के साथ विपक्ष की अकुलाहट बढ़ती जा रही है और वह भाजपा के खिलाफ इस वक्त अपने मिशन 2024 पर पूरी तरह से जुट गया है।

विपक्षी दलों के बीच एकजुटता के लिए चलाए जा रहे तमाम अभियानों का ताजा उदाहरण समाजवादी पार्टी द्वारा मिशन 2024 के लिए बनाया गया एक नया पोस्टर है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाया गया यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पोस्टर के वायरल होने के पीछे का कारण इस पर छपी तस्वीर और उस पर लिखा गया मैसेज है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का एकसाथ पोस्टर छपवा कर उस पर लिखवाया गया है – ‘यूपी+बिहार = गयी मोदी सरकार।’

गौरतलब है कि इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जैसे ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर आया चंद मिनटों में ही वायरल हो गया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए आईपी सिंह ने लिखा, ‘हैशटैग मिशन 2024’

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले माह भाजपा से नाता तोड़ राजद सहित सात दलों के महागठबंधन की नई सरकार का गठन करने के बाद नीतीश कुमार भी अत्यधिक सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाकर शरद पवार, मुलायम सिंह यादव, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी व अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं से भेंट-मुलाकात कर विपक्ष की एकजुटता की कोशिशों को मजबूती प्रदान की थी।

Exit mobile version