नई दिल्ली, 26 जून। गांधी परिवार के करीबी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की पार्टी की मुख्यधारा में वापसी हो गई है और डेढ़ माह बाद ही उन्हें फिर ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। पित्रोदा ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान अपने विवादित बयानों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में सैम की नियुक्ति की जानकारी साझा की है। वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने आधिकारिक घोषणा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से भारतीय ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष फिर से नियुक्त किया है।
सैम बोले – ‘82 साल का हो चुका हूं, अब किसी पद पर रहने की मंशा नहीं‘
अपनी नियुक्ति के बाद सैम पित्रोदा ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा, ‘मुझे पद से हटाया नहीं गया था। मैंने खुद इससे हटने का फैसला लिया था, जिसे कांग्रेस ने स्वीकार किया था। मैं 82 साल का हो चुका हूं। मुझे अब किसी पद पर बने रहने की मंशा नहीं है। लेकिन लोगों ने मुझसे गुजारिश की, जिसके बाद मैंने इसके लिए (फिर से चेयरमैन बनना) हामी भरी।’ अपने बयानों पर हुए हंगामे पर पित्रोदा ने कहा, ‘मैंने कोई नस्लभेद की बात नहीं की थी। उसे गलत समझा गया।’
पित्रोदा ने दिया था ये विवादित बयान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सैम पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह कह रहे थे, ‘भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं। लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं। हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं। ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है।’
विरासत टैक्स वाले बयान पर भी हुआ था हंगामा
इस बयान से पहले सैम ने विरासत टैक्स को लेकर भी बयान दिया था, जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था। सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। यदि किसी शख्स के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। उसके मरने के बाद 45 फीसदी संपत्ति उसके बच्चों को ट्रांसफर हो जाती है जबकि 55 फीसदी संपत्ति पर सरकार का मालिकाना हक हो जाता है।
उन्होंने कहा था, ‘ये बहुत ही रोचक कानून है। इसके तहत प्रावधान है कि आपने अपने जीवन में खूब संपत्ति बनाई है और आपके जाने के बाद आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए। पूरी संपत्ति नहीं बल्कि आधी, जो मुझे सही लगता है। लेकिन भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है। यहां अगर किसी के पास 10 अरब रुपये की संपत्ति है। उसके मरने के बाद उनके बच्चों को सारी की सारी संपत्ति मिल जाती है, जनता के लिए कुछ नहीं बचता। मुझे लगता है कि इस तरह के मुद्दों पर लोगों को चर्चा करनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि इस चर्चा का निचोड़ क्या निकलेगा। हम नई नीतियों और नए प्रोग्राम की बात कर रहे हैं, जो लोगों के हित में हो ना कि सिर्फ अमीरों के हित में हो।’
सैम ने 8 मई को दिया था पद से इस्तीफा
फिलहाल सैम पित्रोदा के एक के बाद एक लगातार दो विवादित बयानों से कांग्रेस की चुनाव के दौरान काफी किरकिरी हुई। स्थिति यहां तक पहुंची कि कांग्रेस ने उनके बयानों से खुद को अलग कर लिया और उन्हें ‘अस्वीकार्य’ करार दिया था। वहीं दबाव बढ़ने पर सैम पित्रोदा ने आठ मई को भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में सैम की वापसी की भविष्यवाणी की थी
दिलचस्प तो यह है कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की वापसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान ही भविष्यवाणी की थी। लोकसभा चुनाव के वक्त NDTV को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी योजना बनाकर ऐसे लोगों के माध्यम से कोई शिगूफे छोड़ती है। वो नेता अपनी मर्जी से कुछ करते होंगे, ऐसा नहीं लगता है। क्योंकि जब हो-हल्ला होता है तो पार्टी से उन्हें कुछ दिनों के लिए निकाल दिया जाता है। बाद में मेन स्ट्रीम ले लेकर आ जाते हैं।’
पीएम ने तब कहा था, ‘उन्होंने सैम पित्रोदा को अभी इस्तीफा दिला दिया है। कुछ दिन के बाद फिर उसे वही पद देंगे, देखिएगा। ये उनकी (कांग्रेस) सोची समझी रणनीति है। भ्रम पैदा करना, माहौल बदलना, नये-नये मुद्दे जोड़ते रहना… ऐसी चालाकियां वो करते रहते हैं।’
प्रधानमंत्री मोदी जी पहले ही कह चुके हैं !
Rahul Gandhi Ji’s adviser who said, South Indians look like Africans, North-Eastern people look Chinese, West Indians are like Arabs & North Indian are whites is reinstated. We are not surprised as PM @narendramodi ji had predicted. https://t.co/83FsVuc0jY pic.twitter.com/CGk4IA8VcP— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 26, 2024
किरेन रिजिजू ने भी किया ट्वीट
सैम पित्रोदा को दोबारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी पीएम मोदी के इंटरव्यू का वीडियो ट्वीट किया है। रिजिजू ने लिखा, ‘पीएम मोदी ये बात पहले ही कह चुके थे।’
As PM Modi anticipated, the Congress' sacking of Sam Pitroda was merely an election gimmick. He has now been reinstated as Chairman of the Indian Overseas Congress, exposing the hypocrisy of the Congress party and its leaders. pic.twitter.com/8Kkv37nsg3
— BJP (@BJP4India) June 26, 2024
भाजपा ने भी कसा तंज
सैम पित्रोदा को लेकर पीएम मोदी की भविष्यवाणी वाले इंटरव्यू के हिस्से को भाजपा ने भी X हैंडल से शेयर किया। भाजपा ने लिखा, ‘जैसा कि पीएम मोदी को अनुमान था, कांग्रेस का सैम पित्रोदा को बर्खास्त करना महज एक चुनावी हथकंडा था। अब उन्हें दोबारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है। इससे कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पाखंड उजागर हो गया है।’