Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-17 : सैम करेन व लिविंग्स्टोन ने दिलाई पंजाब किंग्स को जीत, दिल्ली कैपिटल्स 4 विकेट से परास्त

Social Share

मोहाली, 23 मार्च। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की भांति पंजाब किंग्स ने भी घरेलू मैदान पर अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर अपना खाता खोल लिया।

मुल्लांपुर दाखा स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों की छिटपुट पारियों से नौ विकेट पर 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.2 ओवरों में छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

करेन व लिविंगस्टोन के बीच 67 रनों की निर्णायक भागीदारी

दरअसल, इंग्लैंड के दो हरफनमौला खिलाड़ियों – सैम करेन (63 रन, 47 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व लिएम लिविंगस्टोन (नाबाद 38 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने जरूरत के वक्त उपयोगी पारियां खेल दीं और पांचवें विकेट के लिए उनके बीच 42 गेंदों पर हुई 67 रनों की भागीदारी पंजाब किंग्स के लिए निर्णायक बन गई।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सैम करेन व लिविंगस्टोन जिम्मेदारी पूर्वक खेलते हुए पंजाब किंग्स को जीत के करीब ले गए। तभी 19वें ओवर में वामहस्त पेसर खलील अहमद (2-43) ने हलचल पैदा करने की कोशिश की और लगातार गेंदों पर करेन व शशांक सिंह (0) को चलता कर दिया। फिलहाल हरप्रीत ब्रार (नाबाद दो रन) संग मिलकर लिविंगस्टोन ने दल की जीत पक्की कर दी।

इंपैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरल ने दिल्ली को दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर

इसके पूर्व लगभग 14 माह बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की अगुआई में उतरे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक भी बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला। शाई होप (33 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) जहां सर्वोच्च स्कोरर रहे वहीं ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक पोरेल (नाबाद 32 रन, 10 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने अंतिम ओवर में 25 रन ठोककर दिल्ली को पौने दो सौ के करीब पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

खैर, इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे वामहस्त बल्लेबाज पोरल टीम प्रबंधन के फैसले पर खरा उतरे। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में हर्षल पटेल (2-47) के खिलाफ तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बटोर कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया। अर्शदीप सिंह ने भी 28 रन देकर दो विकेट लिए।

रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (अहमदाबाद, शाम7.30 बजे)।

Exit mobile version