Site icon Revoi.in

Sakshi Murder Case: साहिल के मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट से खुलेगा राज, पूछताछ में लगे अहम सुराग

Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। शाहबाद डेरी की 16 साल की साक्षी की हत्या के आरोपित साहिल खान पुलिस की पूछताछ में अब कुछ ‘टूटने’ लगा है। डेढ़ दिन की पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपित का मोबाइल बरामद कर लिया है और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) व व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम चैट खंगालनी शुरू कर दी है। साहिल के मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपित के दोस्तों और साक्षी की सहेलियों से पूछताछ कर उनके मोबाइल के चैट की पड़ताल कर रही है।

दोनों ओर की कॉल डिटेल और चैटिंग इस हत्याकांड को सुलझाने में काफी अहम हो सकती हैं। पुलिस का कहना है कि साहिल खान भले ही बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उससे कई राज उगलवाने में वह कामयाब हो गई है। पुलिस ने साहिल का मोबाइल बरामद कर लिया है, जिसे उसने गुप्ता कॉलोनी के पास नाले में फेंक दिया था।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोबाइल गुप्ता कॉलोनी के पास नाले से मिला या फिर किसी और जगह से। साहिल के मोबाइल से कॉल डिटेल और व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम चैट के आधार पर पुलिस ने हत्या आरोपित और साक्षी की सहेलियां खासकर जो दोनों के कामन फ्रेंड हैं, उनसे अलग-अलग बात की है और पूछा कि किसने कब, किसको कॉल की है।

पहले पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड में किसी और शख्स तो संलिप्तता तो नहीं है। यह हत्या सुनियोजित है, या फिर अचानक भावावेश में आकर की गई हत्या है। बताया जा रहा है कि साहिल, साक्षी और दोनों के कामन फ्रेंड के मोबाइल डाटा से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी हैं।

जिस चाकू से साक्षी की हत्या की गई थी, उस हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस के पसीने छूट गए हैं।बार-बार पूछताछ के बाद भी साहिल ने अभी तक पुलिस को यह नहीं बताया है कि उसने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू कहां छिपाया है। वह बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।चाकू की तलाश में पुलिस उसे कई जगह जा चुकी है लेकिन चाकू अभी तक नहीं मिला है।

पुलिस यह जानना चाहती है कि साहिल और साक्षी की अंतिम बार इंटरनेट मीडिया पर कब बात हुई और क्या बात हुई। साक्षी की कुछ दोस्तों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात हुई साक्षी की हत्या से पहले दिन यानि शनिवार को दोस्तों की मौजूदगी में दोनों (साहिल और साक्षी) के बीच झगड़ा हुआ था।

इस झगड़े के बाद साहिल और साक्षी की क्या बात हुई है। इसी बातचीत के बारे में पुलिस जानना चाहती है। साक्षी की दोस्त ने पुलिस को बताया है कि हत्या के दिन साक्षी ने साहिल के इंस्टा अकाउंट पर मैसेज भेजा है। इस मैसेज में साक्षी ने लिखा है कि गली का बदमाश है क्या तू।

पुलिस ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले साहिल हरिद्वार गया था और वहां हर की पौड़ी पर स्नान भी किया। वह अपने दोस्तों के साथ सैर-सपाटे के लिए गया था। पुलिस का कहना है कि यूं तो वो बता रहा है कि वहीं से ही चाकू खरीदा था। पुलिस फिलहाल साहिल की इस बात पर यकीन नहीं कर रही है।