नई दिल्ली, 12 जनवरी। पूर्व विश्व नंबर एक साइना नेहवाल, मौजूदा विस्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन और आठवीं सीड एच.एस.प्रणय ने यहां केडी जाधव इनडोर हाल में खेले जा रहे बैडमिंटन इंडिया ओपन 2022 के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
साइना के खिलाफ चेक स्पर्धी टेरेजा चोट के चलते मैच के बीच हटी
हालांकि कोर्ट नंबर एक पर बुधवार को चौथी सीड लेकर उतरीं 31 वर्षीया साइना को अंतिम 32 के मैच में ज्यादा रियाज नहीं करना पड़ा क्योंकि उनकी चेक प्रतिद्वंद्वी टेरेजा स्वाबिकोवा चोट के चलते 18 मिनट में ही हट गईं, जिन्होंने पहले गेम में भारतीय स्टार को 20-22 तक खींचा था।
दूसरे गेम में साइना 1-0 से आगे थीं, तभी टेरेजा ने कोर्ट छोड़ने का फैसला किया। चोट सहित अन्यान्य कारणों से विश्व रैंकिंग में 25वें नंबर तक जा खिसकीं साइना का दूसरे दौर में हमवतन मालविका बनसूद से सामना होगा।
लक्ष्य ने 25 मिनट में मिस्र के खिलाड़ी को मात दी
प्रणय ने स्पेनिश पाब्लो को सीधे गेमो में बाहर किया
पुरुष एकल में ही आठवीं सीड लेकर कोर्ट नंबर एक पर उतरे 29 वर्षीय अनुभवी प्रणय ने स्पेनिश स्पर्धी पाब्लो एबिआन को 33 मिनट में 21-14, 21-7 से किनारे लगाया। विश्व नंबर 26 प्रणय की अब हमवतन मिथुन मंजूनाथ से मुकाबला होगा, जिन्होंने फ्रांसीसी अर्नाड मर्केल के खिलाफ 66 मिनट में 21-16, 15-21, 21-10 से कठिन जीत हासिल की।
टॉप सीड श्रीकांत और सिंधु ने पहले दिन पार की थी पहली बाधा
विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और पूर्व विश्व नंबर एक पी.वी. सिंधु ने पहले दिन मंगलवार को ही पहली बाधा पार कर ली थी। दोनों ही खिलाड़ियों को क्रमशः पुरुष व महिला एकल में सर्वोच्च वरीयता प्रदान की गई है।