Site icon hindi.revoi.in

Saina Nehwal Divorce : शादी के सात साल बाद बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पति पारुपल्ली से लिया तलाक, जानें क्या कहा…

Social Share

नई दिल्‍ली, 14 जुलाई। भारतीय बैडमिंटन की स्टार प्लेयर और राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल ने अपने पार्टनर पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान किया है। दोनों का रिश्ता सात सालों तक चला। 13 जुलाई रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसको लेकर एक छोटा सा बयान जारी कर अपने इस डिसीजन के बारे में बताया। साल 2018 में दोनों ने शादी रचाई थी और अब सात साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।

सानिया और पारुपल्ली कश्यप, दोनों हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद एकेडमी से भारत के स्टार रैंकर तक साथ बढ़े थे। एक तरफ जहां साइना ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर और बैडमिंटन में नम्बर एक रैंक हासिल करके अपना नाम बुलंद किया तो दूसरी तरफ पारुपल्ली ने कॉमनवेल्थ गेम्समें गोल्ड मेडल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार प्रर्दशन करके अपना रुतबा बरकरार रखा।

साइना ने रविवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि ” जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशा में लेकर जाती है। काफी सोचने और विचार करने के बाद पारुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का निर्णय लिया है। हमनें शांति चुना, ग्रोथ और एक दूसरे के लिए स्वस्थ जीवन चुनने का फैसला किया। इन यादगारों के लिए मैं आभारी हूं। इस समय हमारी प्राइवेसी को समझने और इसका सम्मान करने लिए धन्यवाद।”

इस मामले को लेकर अभी तक पारुपल्ली कश्यप की तरफ से किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है और न ही अलगाव का ऐलान किया गया है। साइना और पारुपल्ली की शादी 14 दिसंबर, 2018 को हुई थी। बैडमिंटन के बाद साइना ने राजनीति में कदम रखा था और बीजेपी ज्वाइन की थी।

Exit mobile version