Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : सैफ अली खान को शूटिंग सेट पर इस शख्स ने सरेआम जड़ दिया था थप्पड़, अजय देवगन भी थे मौजूद

Social Share

मुंबई, 28 जुलाई। अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खूब पोस्ट्स करते हैं। केआरके देश-विदेश से लेकर राजनीति और सिनेमा तक पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। ऐसे में कभी वो ट्रोल होते हैं तो कभी उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स का सपोर्ट मिलता है।

केआरके सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड और सेलेब्स पर वार करते रहते हैं, ऐसे में अब केआरके ने सैफ अली खान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। केआरके ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस में सैफ के शूटिंग सेट पर थप्पड़ पड़ने का जिक्र है। सोशल मीडिया यूजर्स केआरके के वीडियो पर तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।

केआरके ने शेयर किया वीडियो

केआरके ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एक इंटरव्यू का छोटा सा क्लिप है, जिस में एक शख्स शूटिंग सेट पर सैफ अली खान को थप्पड़ मारने का जिक्र कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए केआरके ने कैप्शन में लिखा, ‘टीनू भाई वैसे तो आपको सैफ अली खान की ऐसे दुनिया के सामने बेइज्जती नहीं करनी चाहिए, लेकिन आपने सही किया। वो यही डिजर्व करता है।’ बता दें कि जिस वक्त सैफ को थप्पड़ पड़ा था, उस वक्त शूटिंग सेट पर अजय देवगन भी सामने खड़े थे।

सैफ को पड़ा था थप्पड़

दरअसल इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहे हैं, वो एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा हैं और ये मुकेश खन्ना संग बातचीत के वीडियो का एक छोटा सा क्लिप है। वीडियो में टीनू कह रहे हैं, ‘सैफ जिंदगी में अगर आगे जाना है, तो उन टेक्नीशियनों की जरूर इज्जत करना, जो एक्टर्स को प्रेजेंट करते हैं। अगर आपको एक्टरों से रिस्पेक्ट नहीं है तो काम मत करो मेरे साथ, छोड़ दो पिक्चर, नवाब के बेटे हो मैंने बोला। बाप का दिया हुआ बहुत कुछ है, इंसल्ट मत करो। इतने बड़े सेट पर मैंने आपको झापड़ मारा, आपको अच्छा लगा? आप मुझे बताओ।’ देखें पूरा इंटरव्यू

कच्चे धागे का ही किस्सा

मुकेश खन्ना संग इंटरव्यू में टीनू ने वो पूरा किस्सा बताया, जिस वजह से उन्हें सैफ पर गुस्सा आया था। टीनू ने ये भी बताया कि बाद में सैफ ने आकर उनसे माफी मांगी थी। बता दें कि टीनू वर्मा जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म कच्चे धागे थी। फिल्म में सैफ अली खान के साथ ही अजय देवगन, मनीषा कोइराला, नम्रता शिरोड़कर अहम किरदारों में नजर आए थे।1999 में रिलीज हुई इस न सिर्फ इस फिल्म को बल्कि इसके गानों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Exit mobile version