Site icon hindi.revoi.in

साई सुदर्शन की पसली में फ्रैक्चर, 6 हफ्तों तक मैदान से बाहर हो सकते हैं

Social Share

नई दिल्ली, 2 जनवरी। युवा भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के दौरान पसली में फ्रैक्चर होने के कारण एक माह से अधिक समय तक मैदान से बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि 24 वर्षीय सुदर्शन भारत की सफेद गेंद की टीम का हिस्सा नहीं हैं, जो अगले माह भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित टी20 विश्व कप और उसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी माह पांच टी20 मैचों की सीरीज में उतरेगी।

तमिलनाडु बनाम मध्य प्रदेश मैच के दौरान लगी थी चोट

गौरतलब है कि अहमदाबाद में तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मैच में डाइव लगाकर रन पूरा करते समय उनकी दाईं ओर की सातवीं पसली (एंटीरियर कॉर्टेक्स) में फ्रैक्चर हो गया था। अब सुदर्शन का तमिलनाडु के लिए बचे हुए मुकाबलों में खेल पाना मुश्किल है। हालांकि उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार सुदर्शन ने गत 29 दिसम्बर को बेंगलुरु स्थित ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिपोर्ट किया था और वहां कराए गए स्कैन की रिपोर्ट में दाईं ओर की सातवीं पसली के ‘एंटीरियर कॉर्टेक्स’ में हल्का फ्रैक्चर आया है। जिस स्थान पर उन्हें फ्रैक्चर हुआ, उसी जगह उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में नेट सत्र के दौरान चोट लगी थी।

स्कैन की रिपोर्ट के अनुसार साई फिलहाल निचले शरीर की ताकत और अनुकूलन पर काम कर रहे हैं और चोटिल पसली की सुरक्षा के लिए उचित सुरक्षा के इस्तेमाल किये जा रहे हैं। यह उनके लिए अच्छा काम कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘शरीर के ऊपरी हिस्से की ट्रेनिंग अगले सात से 10 दिनों में शुरू की जाएगी।’

समझा जाता है कि इस तरह की चोट को ठीक होने में आमतौर पर छह से आठ सप्ताह का समय लगता है। सुदर्शन का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जहां वह 11 पारियों में से नौ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

Exit mobile version