नई दिल्ली, 3 दिसम्बर। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में अंततः कांग्रेस के सारे दावे धरे के धरे रह गए और तीनों राज्यों में भगवा लहरा उठा है। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में जहां दो तिहाई बहुमत से अपनी सत्ता बचाई वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसने कांग्रेस को बाहर रास्ता दिखा दिया।
चुनाव परिणाम के अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस बीच तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार पर जिम्मेदारियों का दौर भी शुरू हो गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी की हार स्वीकारते हुए भाजपा को जीत की बधाई दी है।
आज राजस्थान की जनता के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हुए माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी से भेंट कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा।@KalrajMishra pic.twitter.com/J3XK25cIeh
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
गहलोत ने दिया इस्तीफा, बोले – ‘जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं’
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अपनी हार स्वीकार करने के साथ शाम को राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके पूर्व एक्स पर उन्होंने कहा, ‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।’
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
राजस्थान में जारी योजनाओं के आगे बढ़ाने की भाजपा को सलाह
उन्होंने कहा, ‘मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए, इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही न करें। OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच वर्षों में राजस्थान को हमने दी है, वो इसे आगे बढ़ाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया।’
कमलनाथ बोले – ‘विपक्ष में बैठने की अपनी जिम्मेदारी का हम निर्वहन करेंगे‘
उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने कहा, ‘चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले।’
चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले।
मैं…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 3, 2023
कमलनाथ ने कहा, ‘मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है। मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही, जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके।’