नई दिल्ली, 23 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मतदान के प्रति शहरी और युवा मतदाताओं की उदासीनता के बीच अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर व पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को चुनावों में मतदाताओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को आयोग का ‘नेशनल आइकन’ नियुक्त किया है।
निर्वाचन आयोग व सचिन के बीच 3 वर्ष का करार
तेंदुलकर को ‘नेशनल आइकन’ ऐसे समय में बनाया गया है, जब आयोग अक्टूबर-नवम्बर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। इस क्रम में ‘मास्टर ब्लास्टर’ के नाम से लोकप्रिय पूर्व राज्यसभा सदस्य सचि और आयोग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। तीन वर्ष के समझौते के तहत तेंदुलकर मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता फैलाएंगे।
Cricket Legend & Bharat Ratna Awardee Sachin Tendulkar recognised as National Icon for Election Commission, signs a three-year MOU to promote voter awareness & turn-out, on pro-bono basis.
Details here :https://t.co/b7cxTr1yja pic.twitter.com/W3IEO7XaCh
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) August 23, 2023
सचिन बोले – ‘हमारी मुख्य जिम्मेदारी है कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें‘
‘भारत रत्न’ तेंदुलकर ने इस अवसर पर कहा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह हमारी मुख्य जिम्मेदारी है कि हम अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।’ सचिन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने कहा था कि अपनी दूसरी पारी में वह भारत के लिए बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।
निर्वाचन आयोग को भरोसा – सचिन इस पिच पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे
निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि मतदान की खातिर मतदाताओं को बाहर निकलने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते निर्वाचन आयोग जिस ‘पिच’ पर खेलता है, वह ‘कठिन’ है। उन्होंने भरोसा जताया कि तेंदुलकर इस पिच पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
Master Blaster #SachinTendulkar began a second innings today – as National Icon for the #ElectionCommission. He will bat for increasing voter turnout and awareness in elections.#IVoteForSure#NoVoterLeftBehind#LetsRegister pic.twitter.com/WbbqZ2R3Kz
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) August 23, 2023
निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक 67 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के बावजूद, कुछ क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है।
निर्वाचन आयोग ने कुछ शहरों में कम मतदान के लिए, शहरी और युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता को प्रमुख कारणों में से एक माना है। आयोग मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के मकसद से विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को अपने ‘नेशनल आइकन’ के रूप में नामित करता रहा है।
पिछले वर्ष आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ‘नेशनल आइकन’ के रूप में मान्यता दी थी। इससे पहले, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एमएस धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज चुनाव आयोग के नेशनल आइकन थे।