Site icon hindi.revoi.in

सचिन तेंदुलकर ICC के ग्लोबल एंबेसडर की हैसियत से विश्व कप की शोभा बढ़ाएंगे

Social Share

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस बार विशिष्ट शख्सियत की हैसियत से आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। दरअसल, विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च नियामक संस्था आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान को गुरुवार, पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे वैश्विक क्रिकेट महोत्सव के लिए ग्लोबल एंबेसडर नामित कर दिया है।

दिलचस्प यह है कि मेगा इवेंट के ग्लोबल एंबेसडर बनाए गए सचिन ने अपने करिअर में छह बार विश्व कप में हिस्सा लिया है। उन्होंने पहली बार 1992 में वर्ल्ड कप खेला था। आखिरी बार वह घरेलू मैदान पर 2011 में विश्व कप में नजर आए थे, तब भारतीय टीम ने दूसरी बार खिताब जीता था। अब भारत 12 वर्षों का सूखा खत्म करना चाहेगा।

विश्व कप की शुरुआत की घोषणा करेंगे सचिन

सचिन तेंदुलकर गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले विश्व कप ट्रॉफी लेकर मैदान पर आएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा करेंगे।

आईसीसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में तेंदुलकर ने कहा, ‘1987 में बॉल ब्वाय बनने से लेकर छह टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने तक विश्व कप के लिए हमेशा मेरे दिल में विशेष जगह रही है। 2011 में विश्व कप जीतना मेरे क्रिकेट करिअर का सबसे गौरवशाली क्षण रहा।’

युवा खिलाड़ियों को मिलेगी प्रेरणा

सचिन का कहना है कि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘इतनी अधिक विशिष्ट टीमें और खिलाड़ी यहां भारत में विश्व कप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं। मैं इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है। मुझे उम्मीद है कि इस बार यह टूर्नामेंट युवा लड़कियों और लड़कों को खेल से जुड़ने और शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा।’

विश्व कप के सबसे सफल बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर ने 19 वर्ष की उम्र में पहला विश्व कप खेला था और जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया तो विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब भी सचिन वर्ल्ड कप में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 663 रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम ही दर्ज है।

Exit mobile version