Site icon hindi.revoi.in

ऑनलाइन गेम‍िंग पर घ‍िरे सच‍िन तेंदुलकर, विधायक बच्चू कडू ने समर्थकों संग घेरा आवास

Social Share

मुंबई, 31 अगस्त। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सच‍िन तेंदुलकर ऑनलाइन गेम‍िंग को प्रमोट करने पर न‍िशाने पर आ गए हैं। मास्टर-ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर के ख‍िलाफ गुरुवार को उनके मुंबई में मौजूद घर के बाहर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन महाराष्ट्र के न‍िर्दलीय विधायक बच्चू कडू और उनके समर्थकों ने किया।

‘सचिन या तो विज्ञापन देना बंद करें, अथवा भारत रत्ल लौटा दें”

बच्चू कडू ने प्रदर्शन को लेकर कई फोटो ट्व‍िटर पर शेयर किए। उन्होंने कई ट्ववीट कर प्रदर्शन की वजह भी बताई। बच्चू ने ल‍िखा, “भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से बार-बार पेटीएम फर्स्ट गैम्बल‍िंग विज्ञापनों को बंद करने का अनुरोध किया। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। हम तेंदुलकर के खिलाफ नहीं हैं लेकिन एक भारत रत्न व्यक्ति के लिए यह अशोभनीय है। या तो उन्हें विज्ञापन बंद कर देना चाहिए या फिर भारत रत्न लौटा देना चाहिए।”

ओमप्रकाश बाबाराव कडु (बच्चू कडू) महाराष्ट्र के अचलपुर से विधानसभा के एक स्वतंत्र सदस्य हैं। वह 2004 से 2019 तक लगातार चार बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए हैं। वो पूर्व में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बच्चू वर्तमान में अपने खिलाफ एक मामले में दो साल की सजा काट रहे हैं। इससे पहले भी बच्चू कडू ने सच‍िन तेंदुलकर को ऑनलाइन गेम‍िंग को लेकर धमकाया था। उन्होंने सच‍िन तेंदुलकर को लीगल नोटिस भेजने की बात कही थी।

Exit mobile version