Site icon hindi.revoi.in

सचिन तेंदुलकर ने दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार चलाकर ने महिंद्रा समूह की तारीफ की

Social Share

हैदराबाद, 12 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने जमाने के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को यहां महिंद्रा की ओर से उतारी गई अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कार पिनिनफेरिना बतिस्ता की सवारी की। इलेक्ट्रिक हाइपरकार की सवारी करने के बाद सचिन तेंदुलकर इससे खासे प्रभावित नजर आए और सोशल मीडिया पर कार और महिंद्र समूह की खूब तारीफ की।

दरअसल रेसिंग कारों के शौकीन सचिन तेंदुलकर हैदराबाद में ई-फॉर्मूला कार रेस का आनंद लेने पहुंचे थे। उन्होंने पिनिनफेरिना बतिस्ता की तारीफ में लिखा, ‘पिनिनफेरिना बतिस्ता इस सवाल का सबसे अच्छा जवाब है कि क्या इलेक्ट्रिक कारें भविष्य हैं? इस कार में सवारी करना समय को चुनौती देने और भविष्य में उतरने जैसा है।’

आनंद महिंद्रा ने सचिन से बोले – आपको हमारे बीच पाकर खुशी हुई

सचिन ने कार बनाने वाली कम्पनी महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और उनकी टीम की भी सराहना की। इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘आपने हमें बतिस्ता के लिए एक शानदार टैगलाइन दी है। आज आपको हमारे बीच पाकर खुशी हुई।’

ये है पिनिनफेरिना बतिस्ता की खासियत

उल्लेखनीय है कि भारत में पिनिनफेरिना बतिस्ता को पहली बार हैदराबाद ई-फॉर्मूला रेस के दौरान उतारा गया है। 18 करोड़ रुपये कीमत वाली पिनिनफेरिना बतिस्ता को दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है। पिनिनफेरिना बतिस्ता को इतालवी लग्जरी कार निर्माता कम्पनी ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना ने बनाया है।

इतालवी कार निर्माता कम्पनी ने महिंद्रा समूह से किया है करार

भारत में कम्पनी ने महिंद्रा समूह के साथ करार किया है। पिनिनफेरिना बतिस्ता 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 1.86 सेकेंड में व 0-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.75 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है। टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा है। इतना ही नहीं बतिस्ता महज 31 मीटर में 100 किमी प्रति घंटे से 0 तक की रफ्तार कम कर सकती है।

पिनिनफेरिना ने अपनी बतिस्ता को सबसे पहले सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में पेश किया था। बतिस्ता दुनिया की सबसे तेज गति वाली रोड-लीगल वाहन होने के साथ-साथ सबसे तेज ब्रेकिंग वाली इलेक्ट्रिक कार भी है। पिनिनफेरिना ने इस इलेक्ट्रिक कार को 2019 में पेश किया था और तब से लोगो को इसके लॉन्च का इंतजार है।

Exit mobile version