अहमदाबाद, 19 नवम्बर। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले से तनिक पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को अपने हस्ताक्षर वाली खास जर्सी भेंट की। सचिन ने विराट को वह जर्सी भेंट की, जो उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में पहनी थी।
A special occasion & a special pre-match moment 🤗
There's 𝘾𝙇𝘼𝙎𝙎 written all over this gesture! 😊
The legendary Sachin Tendulkar gifts Virat Kohli his signed jersey from his last ODI 👏 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/qu7YA6Ta3G
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
उल्लेखनीय है कि इस विश्व कप के दौरान ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट अब 50 शतकों के साथ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने दो मामलों में सचिन को पीछे छोड़ा। कोहली अब एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे जबकि फाइनल के पहले कोहली के खाते में 711 रन जुड़ चुके थे।
सचिन ने विराट की उपल्ब्धि पर कहा था, “मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। यह कीर्तिमान इतने बड़े मंच पर, विश्व कप सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है।”
रोहित बोले – ‘फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा‘
इस बीच फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टॉस हारने के बाद जब रोहित से इस बारे में बात किया गया तो भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं भी पहले बल्लेबाजी करता। फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है। मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है। हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है। मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे। यह कुछ ऐसा है, जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है।’
भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में कुल 2810 रन बनाए हैं। टीम का बैटिंग औसत 58.54 का रहा है। स्ट्राइक रेट 104.65 का रहा है। टीम के खिलाड़ियों ने 23 बार 50 से ज्यादा का स्केर किया है। इस दौरान भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की रही है। गेंदबाजों ने 10 मुकाबलों में 95 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम का गेंदबाजी औसत 20.90 और स्ट्राइक रेट 26.5 का रहा है। गेंदबाजों की इकॉनमी भी शानदार रही है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने विश्व कप 2023 में अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 4.72 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।