Site icon hindi.revoi.in

भारत बनाम पाकिस्तान मैच : सचिन ने शोएब अख्तर को दिया तगड़ा जवाब, सहवाग बोले – ‘हमसे सीखो मेहमाननवाजी’

Social Share

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। टीम इंडिया ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के अहम मुकाबले में शनिवार की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिल की। वहीं मैच को लेकर सोशल मीडिया मंच पर भी भारत व पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों के बीच जंग देखने को मिली।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी टीम महज 191 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने आसान टारगेट को तीन विकेट खोकर 31वें ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय टीम की विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार आठवीं जीत रही। टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय प्रशंसक जश्न में डूब गए। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की भी खुशी का ठिकाना नहीं था, जो खुद मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे थे। भारत की जीत के बाद सचिन ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भी करारा जवाब दिया।

दरअसल मैच से एक दिन पहले शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1999 में हुई एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप के एक मुकाबले की तस्वीर अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की थी। तस्वीर में शोएब अख्तर सचिन तेंदुलकर के विकेट का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे थे। सचिन तब शून्य पर आउट हो गए थे और वह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। शोएब अख्तर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख।’

सचिन ने भारतीय टीम की जीत के बाद शोएब अख्तर को जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे दोस्त, आप की सलाह का पालन किया और सब कुछ बिल्कुल ठंडा रखा।’

भारत की जीत और सचिन के इस पोस्ट के बाद शोएब अख्तर बैकफुट पर आ गए। शोएब ने सचिन को जवाब दिया, ‘मेरे दोस्त, आप इस खेल की शोभा बढ़ाने वाले सर्वकालिक महान खिलाड़ी और इसके सबसे बड़े ब्रैंड एम्बेसडर हैं। हमारा दोस्ताना मजाक निश्चित रूप से नहीं बदलेगा।’

वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर तंज कसा। सहवाग ने लिखा, ‘हमारी मेहमाननवाजी की बात ही अलग है। सारे पाकिस्तानी प्लेयर को बैटिंग मिली। सबका ख्याल रखा जाता है।’

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने 117 गेंदों के शेष रहते तीनि विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 53 रनों की पारी खेली।

Exit mobile version