Site icon hindi.revoi.in

केरल : मूसलाधार वर्षा के कारण सबरीमाला तीर्थयात्रा एक दिन के लिए स्‍थगित

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 20 नवंबर। केरल में पत्‍थनम-थिट्टा जिला प्रशासन ने पम्‍पा, त्रिवेणी, और सन्निधानम जैसी जगहों पर भारी वर्षा के कारण सबरीमाला की तीर्थ यात्रा एक दिन के लिए स्‍थगित कर दी है। जिलाधिकारी डॉक्‍टर दिव्‍या अय्यर ने बताया कि जिन तीर्थयात्रियों ने वर्चुअल कतार प्रणाली के जरिए दर्शन के लिए बुकिंग की थी, उन्‍हें यात्रा पर से रोक हटने के सात दिनों के अंदर यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

जिला प्रशासन के अनुसार जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद जलाशय में जलस्‍तर बढ़ने पर शुक्रवार की रात पम्‍पा बांध पर रेड अलर्ट जारी किया गया था। जलाशय में पानी की स्थिति को देखते हुए बांध के दरवाजे खोले जा सकते हैं। इसके नजदीक कक्‍की जलाशय से भी पानी छोडा जा रहा है।

प्रशासन ने पम्‍पा और सबरीमाला से तीर्थयात्रियों को निकालने की व्‍यवस्‍था की है, उन्‍हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए अन्‍य तीर्थ यात्रियों को पम्‍पा नदी में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। इडुक्‍की जलाशय में शनिवार सुबह जलस्‍तर 2,399.74 फुट तक पहुंच गया जबकि जलाशय की क्षमता 2,403 फुट है। मुल्‍लापेरियार बांध पर जलस्‍तर 140.95 फुट है।

कुछ ट्रेनों के मार्ग तथा समय में परिवर्तन संभव

उधर दक्षिण-मध्‍य रेलवे ने यात्रियों को अपना यात्रा कार्यक्रम आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दक्षिण तटीय क्षेत्र में चक्रवात की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए तैयार करने की सलाह दी है। रेलवे ने यात्रियों को रेल प्रशासन से ट्रेनों की आवाजाही की वास्‍तविक स्थिति के बारे में पता कर लेने का परामर्श दिया है।

हैदराबाद में दक्षिण-मध्‍य रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों को ट्रेनों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्‍टेशन से सम्‍पर्क करने की सलाह दी है। रेल प्रशासन के अनुसार इस क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जा सकते हैं, उनके समय में परिवर्तन किया जा सकता है तथा उन्‍हें आंशिक रूप से या पूरी तरह से रद किया जा सकता है।

Exit mobile version