Site icon Revoi.in

विवाद के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से मिले एस जयशंकर, पोस्ट में लिखा- खुलकर बातचीत हुई

Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। भारत और मालदीव के रिश्तों में बीते दिनों काफी तनाव देखने को मिला था। अब इस विवाद के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से मुलाकात की। यह मुलाकात गुरुवार को यूगांडा के कंपाला में हुई।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा कि दोनों के बीच ‘खुलकर बातचीत’ हुई। भारतीय विदेश मंत्री ने पोस्ट में लिखा कि ‘कंपाला में मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से मिला। दोनों देशों के रिश्तों पर खुलकर बातचीत हुई। साथ ही NAM समिट से संबंधित मुद्दों पर भी बात हुई।’

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने भी इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘गुट निरपेक्ष सम्मेलन से इतर यूगांडा में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलकर बहुत खुशी हुई।

हमने मालदीव से भारतीय सेना की वापसी के मुद्दे पर चल रही उच्च स्तरीय चर्चा पर अपने विचार रखे। साथ ही मालदीव में चल रहीं विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने और सार्क और गुट निरपेक्ष सदस्य के तौर पर सहयोग बढ़ाने पर भी बात हुई।’