Site icon hindi.revoi.in

एस जयशंकर का AAP पर हमला – ‘विदेश जाकर दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी स्वीकार करते हुए शर्मिंदगी महसूस होती है’

Social Share

नई दिल्ली, 2 फरवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रविवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला करते हुए कहा कि जब वह विदेश यात्रा करते हैं और यह स्वीकार करते हैं कि नई दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी है तो उन्हें ‘शर्मिंदगी’ महसूस होती है। ‘आप’ की दिल्ली सरकार नागरिकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में विफल रही है।

दक्षिण भारतीय समुदाय से की दिल्ली सरकार बदलने की अपील

राष्ट्रीय राजधानी में दक्षिण भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान एस. जयशंकर ने मतदाताओं से सरकार बदलने की अपील करते हुए यह भी कहा कि दिल्ली पिछले एक दशक में पीछे छूट गई है। उन्होंने कहा कि ​​अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप पिछले 10 वर्षों से दिल्ली सरकार पर शासन कर रही है।

पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है

उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया गया है। दिल्ली के निवासियों को पानी, बिजली, गैस, सिलेंडर, स्वास्थ्य उपचार जैसे उनके अधिकार नहीं दिए गए हैं। यदि यहां की सरकार आपको आपके अधिकार नहीं देती है तो पांच फरवरी को आप भी सोचिए कि इस सरकार को बदल देना चाहिए।’

पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की

जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, भारत के बारे में दुनिया की सोच में बहुत बदलाव आया है। दुनिया देख रही है कि जब पूरी दुनिया में आर्थिक स्थिति खराब है, तब भी हम छह से सात फीसदी की विकास दर बनाए हुए हैं।’

सोमवार को खत्म हो जाएगा चुनाव प्रचार

उल्लेखनीय है कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए सोमवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। पांच फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि आठ फरवरी को मतगणना के साथ परिणाम सामने आएंगे। फिलहाल दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ का दबदबा है और 58 सीटें उसके खाते में हैं। भाजपा के पास सात सीटें हैं जबकि पांच सीटें खाली हैं।

Exit mobile version