Site icon hindi.revoi.in

रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला – 597 ड्रोन के साथ 26 मिसाइलें दागीं, चार की मौत, कई घायल

Social Share

कीव/मॉस्को, 12 जुलाई। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर भीषण हमला कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोनों से बमबारी की और मिसाइलें दागीं। इन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस बमबारी के बाद पिछले तीन वर्षों से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को धक्का लगा है और युद्ध खत्म होने की उम्मीद और कम हो गई है।

यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रूसी सेना ने दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन के बुकोविना (Bukovina) इलाके में चार ड्रोन और एक मिसाइल से हमले किए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ड्रोन के गिरे मलबे के कारण दो लोगों की मौत हुई।

रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के पश्चिमी ल्वीव (Lviv) क्षेत्र में ड्रोन हमले में छह लोग घायल हो गए। पूर्वोत्तर यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv) में आठ ड्रोन और दो मिसाइलों से हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने शनिवार रात तक यूक्रेन में 597 ड्रोन और नकली ड्रोन के साथ 26 क्रूज मिसाइलें दागीं। इनमें से 319 ड्रोन और 25 क्रूज मिसाइलें मार गिराई गईं और 258 नकली ड्रोन खो गए, संभवतः इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि रूस ने बीते कुछ दिनों में यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में रूस ने यूक्रेन पर रातभर में 700 से ज्यादा हमलावर और नकली ड्रोन दागे।

रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में पोलैंड की सीमा के पास लुत्स्क (Lutsk) को भी निशाना बनाया, जो विदेशी सैन्य सहायता प्राप्त करने का महत्वपूर्ण केंद्र है। पोलैंड के अधिकारियों ने बताया कि पोलैंड की वायु सेना ने यूक्रेन की सीमा से लगे क्षेत्रों में लड़ाकू विमान तैनात किए हैं।

रूस के बढ़ते लंबी दूरी के हमले, लगभग 1,000 किलोमीटर (620 मील) लंबी अग्रिम पंक्ति के कुछ हिस्सों में घुसपैठ करने के रूस के ठोस प्रयास के साथ मेल खाते हैं, जहां यूक्रेनी सैनिक भारी दबाव में हैं। वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने शनिवार रात तक 33 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

Exit mobile version