Site icon Revoi.in

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले विस्फोटक से हमला, बाल-बाल बचे

Social Share

मॉस्को, 14 सितम्बर। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के काफिले पर एक यात्रा के दौरान विस्फोटकों से हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले एक कार ने पुतिन के काफिले में आगे की गाड़ी को रोका जबकि दूसरी कार काफिले के चारों ओर घूमने लगी और राष्ट्रपति पुतिन को लेकर जा रही गाड़ी पर विस्फोटक फेंक दिया।

हालांकि पुतिन सुरक्षित बच गए।

जनरल एसवीआर टेलीग्राम चैनल के हवाले से एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि व्लादिमिर पुतिन अपने घर के रास्ते पर थे, तभी कुछ किलोमीटर दूर उनके काफिले की पहली एस्कॉर्ट कार को एक एम्बुलेंस ने रोका, दूसरी एस्कॉर्ट कार बिना रुके इधर-उधर चली गई। इसके बाद तीसरी कार के सामने के बाएं पहिए से तेज धमाके की आवाज आई, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन मौजूद थे। धमाके के आवाज के बाद धुआं आने लगा। हालांकि हमले के बाद भी रूसी राष्ट्रपति अपने घर सही सलामत पहुंच गए।

6 महीने से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

उल्लेखनीय है कि पुतिन पर इस हमले की खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को छह महीने से अधिक का समय हो गया है। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी कब्जे से हाल ही में मुक्त कराये गए शहर इजिअम का बुधवार को दौरा किया और इसे अपने कब्जे में लेने को लेकर किए गए प्रयासों के लिए सैनिकों का अभिनंदन किया तथा उन्हें धन्यवाद दिया।

शहर में स्थित सिटी हॉल भले ही जलकर तबाह हो चुका है, लेकिन यूक्रेन का झंडा अब वहां उसके सामने शान से लहरा रहा है। रूसी सैनिकों ने पिछले हफ्ते युद्धग्रस्त शहर को छोड़ दिया था क्योंकि यूक्रेन ने एक व्यापक जवाबी काररवाई की थी। कुछ दिन पहले ही यूक्रेन के सैनिकों ने देश के उत्तरपूर्वी खारकीव क्षेत्र के विशाल इलाकों को फिर से कब्जे में ले लिया था।