Site icon hindi.revoi.in

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन कल यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर औपचारिक रूप से कब्जा लेंगे

Social Share

मॉस्को, 29 सितम्बर। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 30 सितम्बर को यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर औपचारिक कब्जा लेंगे। इसके साथ ही वह समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। क्रेमलिन के हवाले से रूसी मीडिया ने कहा कि मॉस्को में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और पुतिन ऐतिहासिक भाषण के बाद आधिकारिक रूप से यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा लेंगे।

रूसी सरकार के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी टैस ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से कहा कि रूसी संघ में समझौतों पर हस्ताक्षर करने का समारोह शुक्रवार को दोपहर तीन बजे (मॉस्को समय पर) आयोजित किया जाएगा। पेसकोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति क्रेमलिन में एक हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जिसके बाद ऐतिहासिक प्रमुख भाषण देकर यूक्रेन के कब्जा वाले क्षेत्रों में प्रशासकों की नियुक्ति भी कर सकते हैं।

जनमत संग्रह में मिला 99 फीसदी लोगों ने किया समर्थन

क्रेमलिन ने इससे पहले दावा किया था कि यूक्रेन के कब्जा वाले क्षेत्रों – डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन में जनमत संग्रह में 99 फीसदी लोगों ने रूस के समर्थन में वोटिंग की थी। हालांकि इससे उलट यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने यूक्रेनी इलाकों में जनमत संग्रह की निंदा की थी।

रूस की पश्चिम को धमकी – कब्जे के बाद इन क्षेत्रों पर हमला करना रूस को चुनौती जैसा

इस बीच क्रेमलिन ने पश्चिम को दो टूक शब्दों में कहा कि एक बार कब्जा करने के बाद इन क्षेत्रों में हमला होता है तो इसे सीधे रूस पर हमला माना जाएगा। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते यूक्रेन के डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन क्षेत्रों में तथाकथित जनमत संग्रह की घोषणा करते हुए पुतिन ने कहा था कि अगर रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होता है तो वे परमाणु हथियारों से इसका जवाब देंगे।

Exit mobile version