Site icon hindi.revoi.in

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा – भारत बहुध्रुवीय विश्‍व का सशक्‍त केंद्र

Social Share

मॉस्को, 2 दिसंबर। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत बहुधुव्रीय विश्‍व का एक ऐसा सशक्‍त केंद्र है, जिसकी विदेश नीति और प्राथमिकताएं रूस के काफी निकट हैं।

पुतिन ने बुधवार को क्रेमलिन में भारतीय राजदूत पवन कुमार द्वारा परिचय पत्र सौंपे जाने के अवसर पर कहा कि अगले सप्‍ताह वह भारत आ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में दोनों नेता भारत रूस संबंधों और कार्यनीतिक भागीदारी को और विकसित करने के उपाय तय करेंगे।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि परस्‍पर भागीदारी से दोनों देशों को वास्‍तविक लाभ हुआ है और द्विपक्षीय व्‍यापार में प्रगति हुई है। ऊर्जा, नवाचार, अंतरिक्ष तथा कोरोना वैक्‍सीन और औषधि उत्‍पादन क्षेत्र में संबंध मजबूत हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में, संयुक्‍त उद्यम लगाने सहित व्‍यापक सहयोग है। उन्होंने विश्‍वास व्यक्त किया कि मैत्री और परस्‍पर समझ की सुदृढ़ परम्‍पराओं पर भरोसा रखते हुए दोनों देश संबंधों को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।

छह दिसंबर को दिल्ली आएंगे पुतिन

गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-रूस शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के छह दिसंबर नई दिल्‍ली पहुंचेंगे।

इधर नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिदंम बागची ने कहा कि दोनों दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति और सम्‍भावनाओं की समीक्षा करेंगे तथा इन्हें और मजबूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे।

Exit mobile version