Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन दौरे से लौटे पीएम मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया फोन

Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। पोलैंड और यूक्रेन दौरे से वापसी के चौथे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग ढाई वर्षों से जारी रूस बनाम यूक्रेन युद्ध को लेकर भी चर्चा हुई।

रूसी राष्ट्रपति से बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी। दिलचस्प यह है कि एक दिन पहले सोमवार को ही पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बात की थी।

पिछले ही माह रूस का दौरा भी कर चुके पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘आज राष्ट्रपति पुतिन से बात की। रूसी राष्ट्रपति के साथ विशेष और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की है। इतने दिनों से चल रहे रूस और यूक्रेन युद्ध पर भी बातचीत हुई है।’

प्रधानमंत्री ने हाल ही में यूक्रेन की अपनी यात्रा के बारे में भी पुतिन को जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’

पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी की थी बात

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते गत 23 अगस्त को कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘हम यानी कि भारत शुरू से ही तटस्थ नहीं है और हम हमेशा से ही शांति के पक्ष में है। हम बुद्ध की धरती से आए हैं, जहां पर युद्ध के लिए बिल्कुल जगह नहीं है।’

पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा था, ‘मैं आपको और पूरे वैश्विक समुदाय को बताना चाहता हूं कि भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह हमारे लिए बहुत ही जरूरी है।’ पीएम मोदी ने बाद में कहा था कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ उनकी बातचीत सार्थक रही। भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए।

24 फरवरी, 2022 से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

उल्लेखनीय है कि लगभग ढाई वर्ष से रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच युद्ध जारी है। पुतिन ने 24 फरवरी, 2022 के यूक्रेन पर हमले की आधिकारिक घोषणा की थी। तब से दोनों देशों में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और निकट भविष्य में युद्ध के खत्म होने के कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Exit mobile version