Site icon hindi.revoi.in

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे, हवाई अड्डे पर पीएम मोदी ने खुद की अगवानी

Social Share

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गुरुवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पालम टेक्निकल हवाई अड्डे पर पुतिन का स्वागत किया। उसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी पर सवार होकर निकले।

पीएम मोदी ने भी पोस्ट कीं कुछ तस्वीरें

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अपने मित्र, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज शाम और कल हमारी बातचीत का बेसब्री से इंतज़ार है। भारत-रूस मित्रता समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इससे हमारे लोगों को बहुत लाभ हुआ है।’

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उपस्थित होकर पुतिन को किया सरप्राइज

दिलचस्प यह है कि एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए खुद पीएम मोदी पहुंचे, इसकी जानकारी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन को नहीं थी। क्रेमलिन ने खुद इसकी जानकारी दी है। दरअसल, कार्यक्रम का जो ब्योरा दिया गया था, उसमें यह लिखा गया था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। लेकिन पीएम मोदी ने खुद मौजूद होकर पुतिन को बड़ा सरप्राइज दिया।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा – पुतिन का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत पहुंचने पर रूसी विदेश मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। रूसी नेता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।’

पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच कुछ ऐसी दिखी बॉन्डिंग

रूसी नेता का काफिला हवाई अड्डे से सीधे पीएम मोदी के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचा। पीएम मोदी ने अपने आवास पर ही रूसी राष्ट्रपति के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन किया है। इससे पहले एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं की आपसी बॉन्डिंग देखने लायक थी, जिसे तस्वीरों में भी देखा जा सकता है।

शुक्रवार को 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

व्लादिमीर पुतिन अपने दौरे के दूसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उसी दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होगी। पुतिन की इस यात्रा पर पूरी दुनियाभर की नजरें टिकी हैं।

Exit mobile version