Site icon hindi.revoi.in

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान एयरलाइंस के विमान दुर्घटना के लिए मांगी माफी

Social Share

मॉस्को, 28 दिसम्बर। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़े घटनाक्रम में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान दुर्घटना के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है। दरअसल, आरोप लगाए जा रहे थे कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान रूसी गोलीबारी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उस हादसे में 38 लोग मारे गए थे। अब राष्ट्रपति पुतिन की माफी ने इन दावों की पुष्टि कर दी है। पुतिन ने कहा कि नागरिक विमान पर तब गोलीबारी की गई, जब यूक्रेनी ड्रोन को खदेड़ने की रूस कोशिश कर रहा था।

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, ‘अपने तय कार्यक्रम के अनुसार यात्रा कर रहे अजरबैजानी यात्री विमान ने बार-बार ग्रोजनी हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश की। उस समय ग्रोज्नी, मोज्दोक और व्लादिकाव्काज पर यूक्रेनी मानव रहित हवाई वाहनों द्वारा हमला किया जा रहा था और रूसी वायु रक्षा प्रणालियां इन हमलों को विफल करने में जुटी थीं।’

पुतिन ने दुर्घटना को रूसी हवाई क्षेत्र में हुई ‘दुखद घटना’ बताया। क्रेमलिन के बयान में कहा गया है, ‘(राष्ट्रपति) व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में हुई दुखद घटना के लिए माफी मांगी और एक बार फिर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और सच्ची संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।’

उल्लेखनीय है कि अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243 क्रिसमस के दिन कजाखस्तान के शहर अक्ताउ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्री विमान बाकू (अजरबैजान) से ग्रोज्नी (रूस) जा रहा था, लेकिन ग्रोज्नी में कोहरे के कारण इसे अक्ताउ (कजाखस्तान) के लिए पुनः मार्ग दिया गया।

अमेरिकी न्यूज चैनल CNN द्वारा शनिवार को उद्धृत अजरबैजान एयरलाइंस के बयानों ने इस संभावना की ओर संकेत किया कि एयरलाइन यह सुझाव देना चाहती थी कि उसके नियंत्रण से परे कारक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार थे। एयरलाइन ने कथित तौर पर कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना ‘भौतिक और तकनीकी बाहरी हस्तक्षेप’ के कारण हुई।

वहीं यूक्रेन ने दुर्घटना के तुरंत बाद रूस के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाई। यूक्रेनी सरकार के कई नेता अपनी मांग दोहरा रहे हैं कि रूस को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। रूस ने पहले किसी भी अटकलबाजी के खिलाफ चेतावनी दी थी, लेकिन पुतिन की माफी ने शुरुआती आरोपों के साथ-साथ अजरबैजान एयरलाइंस के बयान में किए गए दावों की पुष्टि की है।

Exit mobile version