मॉस्को, 8 नवम्बर। चीनी राष्ट्रपति शी जिपिंग के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। अमेरिकी चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पुतिन की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है।
पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने एक सवाल-जवाब सत्र में कहा, ‘इस अवसर पर मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं।’
पुतिन ने जुलाई में एक चुनावी रैली के दौरान हुए हमले के वक्त ट्रंप के साहस को स्वीकार किया और ट्रंप को ‘एक असली आदमी’ बताया। दरअसल रैली के दौरान गोली ट्रंप के कान पर लगी थी। उन्हें सीक्रेट सर्विस ने घेरा हुआ था। इसके बावजूद ट्रंप उस घेरे से निकले और लोगों को हाथ दिखाया। पुतिन ने कहा, ‘मेरी राय में, उन्होंने बहुत ही सही तरीके से साहसपूर्वक एक असली आदमी की तरह व्यवहार किया। मैं इस मौके पर उन्हें चुनाव की बधाई देता हूं।’
राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से बातचीत को तैयार हैं। अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह ऑफिस संभालने के 24 घंटे के अंदर ही यूरोप में युद्ध खत्म कराने की योजना बना रहे हैं। हालांकि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव कह चुके हैं कि ट्रंप बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहे हैं क्योंकि कोई भी समस्या एक दिन में नहीं खत्म हो सकती।
फिलहाल पुतिन ने कहा कि ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान यूक्रेन के बारे में और रूस से संबंध सुधारने पर जो कहा, उस पर ध्यान देना चाहिए। पुतिन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अब क्या होने वाला है।’
‘यदि ट्रंप प्रशासन चाहता है तो हम फिर से संपर्क शुरू करने को तैयार‘
जब पुतिन से यह प्रश्न किया गया कि यदि ट्रंप ने मीटिंग का सुझाव देने के लिए फोन किया तो वह क्या करेंगे? इस पर पुतिन ने कहा, ‘यदि ट्रंप प्रशासन ऐसा चाहता है तो हम फिर से संपर्क शुरू करने और ट्रंप से बातचीत को तैयार हैं।’ दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है। ट्रंप लगातार दावा करते रहे हैं कि यदि वह राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध ही न होता।