Site icon hindi.revoi.in

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी ने फोन पर की बात, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जताई सहमति

Social Share

मॉस्को, 30 जून। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कहा, ‘बातचीत का स्वरूप सार्थक एवं रचनात्मक रहा। नेताओं ने रूस और भारत के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए आपसी प्रतिबद्धता दोहराई और संपर्क जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।’

पुतिन बोले – कूटनीति के माध्यम से संघर्ष सुलझाने से यूक्रेन का स्पष्ट इनकार

क्रेमलिन प्रेस सेवा ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को कूटनीति के माध्यम से संघर्ष को सुलझाने से यूक्रेन के स्पष्ट इनकार के बारे में सूचित किया। बयान में कहा गया, ‘दोनों नेताओं ने यूक्रेन से संबंधित स्थिति पर चर्चा की। रूसी राष्ट्रपति ने विशेष सैन्य अभियान क्षेत्र में वर्तमान स्थिति का आकलन किया, जो संघर्ष को हल करने के लिए राजनीतिक और राजनयिक कदम उठाने से कीव के स्पष्ट इनकार की ओर इशारा करता है।’

एससीओ और जी20 के भीतर दोनों देशों के सहयोग पर भी चर्चा

उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और जी20 के भीतर अपने देशों के सहयोग पर भी चर्चा की। बयान में कहा गया, ‘शंघाई सहयोग संगठन और जी20 के, जिसकी अध्यक्षता भारत के पास है, साथ-साथ ब्रिक्स प्रारूप के भीतर सहयोग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।’

Exit mobile version