Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैन्य विमान क्रैश, 65 लोगों की मौत, युद्धबंदी थे मारे गए लोग

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कीव, 24 जनवरी। रूस का एक सैन्य विमान यूक्रेन की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में कम से कम 65 लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हादसे की पुष्टि कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस का इल्यूशिन-76 प्लेन यूक्रेन की सीमा से लगने वाले इलाके बेलगोरोद में क्रैश हुआ। इस विमान में यूक्रेन की सेना के वे लोग सवार थे, जिन्हें युद्ध बंदी के तौर पर अगवा कर लिया गया था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘क्रैश हुए विमान में यूक्रेन की सेना के 65 सैनिक सवार थे, जिन्हें एक्सचेंज के लिए बेलगोरोद ले जाया जा रहा था। प्लेन में 6 क्रू मेंबर और तीन एस्कॉर्ट्स भी सवार थे।’

बेलगोरोद के गवर्नर याशेस्लाव ग्लाडकोव ने भी इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने विस्तार से इसके बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया। तात्कालिक तौर पर प्लेन क्रैश की वजह भी पता नहीं चल सकी है।

YouTube video player

विमान हादसे का वीडियो वायरल

फिलहाल विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि याबलोनोवो गांव के पास प्लेन तेजी से नीचे आता है और फिर भीषण धमाके के बाद उसमें आग लग जाती है। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठती हैं और प्लेन में पूरी तरह खाक हो जाता है।

Exit mobile version