मास्को, 19 अप्रैल। रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस परमाणु हथियार का प्रयोग नहीं करेगा बल्कि सिर्फ पारंपरिक हथियारों का उपयोग करेगा।
लावरोव ने युद्ध में परमाणु हथियारों के संभावित उपयोग के बारे में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। हालांकि इस मुद्दे पर एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी की टिप्पणी थी कि लावरोव सैन्य निर्णय लेने के लिए सीधे जिम्मेदार नहीं हैं।
⚡"At this stage we are considering the option of conventional weapons, not nuclear weapons" Russian Foreign Minister Lavrov said in an interview with pvt news agency while talking about the possibility of using #nuclear weapons in Ukraine pic.twitter.com/Hg2i9WJ7br
— OsintTv📺 (@OsintTv) April 19, 2022
दरअसल, पश्चिमी खुफिया अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि क्रेमलिन अपने शस्त्रागार से सामरिक या अन्य सीमित परमाणु हथियारों की ओर रुख कर सकता है, यदि उसके दक्षिणी पड़ोसी पर आक्रमण जारी रहा।
एक टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में लावरोव ने कहा कि रूस का सैन्य अभियान एक नए चरण में प्रवेश कर गया है और जारी रहेगा। उधर यूक्रेन ने कहा है कि क्रेमलिन ने रातों-रात डोनबास क्षेत्र में एक नया हमला शुरू कर दिया।
ब्रिटेन जाहिर कर चुका है न्यूक्लियर हथियारों के प्रयोग की आशंका
दरअसल, ब्रिटेन ने बड़ा दावा किया है कि रूस यूक्रेन में न्यूक्लियर हथियार का प्रयोग कर सकता है। साथ ही ब्रिटेन ने यह भी दावा किया था कि यूक्रेन के ऊपर रूस टेक्टिकल हथियार भी चला सकता है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी लगा चुके हैं ऐसे ही आरोप
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी रूस पर कुछ इसी तरह का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन पर रूस परमाणु हथियारों का प्रयोग कर सकता है। उन्होंने दुनिया को चेताते हुए कहा था कि दुनिया बेहद खराब हालात और एंटी रेडिएशन दवा के लिए तैयार रहे।