Site icon hindi.revoi.in

रूस-यूक्रेन युद्ध : यूक्रेन की क्रामातोर्स्क सिटी में रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला, 35 लोग मरे, 100 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कीव, 8 अप्रैल। यूक्रेन के खिलाफ जारी हमले के 44वें दिन शुक्रवार को रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र के शहर क्रामातोर्स्क में एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट से हमला किया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 35 लोगों की मौत हुई है और 100 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले से इनकार किया है।

यूक्रेन ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए हैं। यूक्रेन के रेलवे प्रमुख ओलेक्जेंडर कैमिशिन ने मैसेजिंग एप ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि दोनेत्स्क क्षेत्र के शहर क्रामातोर्स्क में शुक्रवार को यह हमला हुआ।

वहीं क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि हमले के वक्त रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे और वे पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले के बीच सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे थे।

रॉकेट हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वे (रूसी सैनिक) निंदनीय रूप से नागरिक आबादी को नष्ट कर रहे हैं। यह एक ऐसी बुराई है, जिसकी कोई सीमा नहीं है और अगर इसे दंडित नहीं किया गया, तो यह कभी नहीं रुकेगा।

Exit mobile version