Site icon Revoi.in

रूस-यूक्रेन युद्ध : रूसी सेना की  मारियुपोल के थिएटर पर बमबारी, मलबे में 1000 लोगों के दबने की आशंका

Social Share

मारियुपोल (यूक्रेन), 17 मार्च। अमेरिका और यूरोपीय देशों के तमाम अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद पिछले 22 दिनों से यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला जारी है। इसी क्रम में यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने मारियुपोल के एक थिएटर के अंदर शरण लिए यूक्रेनी नागरिकों पर बम बरसाए हैं, जिसमें कई लोग मारे गए हैं तो कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। यूक्रेन का दावा है कि थियेटर में एक हजार लोग थे, जो मलबे में दब गए हैं।

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार रूसी सेना ने मारियुपोल शहर के पास एक थिएटर पर अचानक एयरस्ट्राइक की। जंग के हालात के बीच इस थिएटर के अंदर सैकड़ों यूक्रेनी नागरिक शरण लेकर रह रहे थे। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इस हमले में कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हमले में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है।

आईसीजे ने रूस से तुरंत युद्ध रोकने को कहा, समर्थक देशों को भी दी हिदायत

इस बीच युद्ध का यह मामला इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) भी पहुंच गया है। आईसीजे ने बुधवार को रूस को यूक्रेन में तुरंत युद्ध रोकने का आदेश दिया है। कोर्ट ने रूस समर्थित देशों से भी इस मामले में दूरी बनाए रखने के लिए कहा है। आईसीजे ने कहा है कि इस मसले पर कोर्ट जो भी फैसला करेगा, वो सभी पक्षों के लिए बाध्य होगा।

आईसीजे ने रूस के सामने यूक्रेन के सैनिकों के हथियार न डालने की तारीफ भी की। कोर्ट ने कहा कि रूसी आक्रमण पर यूक्रेन के लोग, सैनिक और राष्ट्रपति जेलेंस्की का बराबर से मुकाबला करना तारीफ के काबिल है।

कोर्ट के फैसले पर जेलेंस्की ने जाहिर की खुशी

दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आईसीजे के फैसले पर खुशी जाहिर की है। जेलेंस्की ने कहा, ‘यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रूस के खिलाफ अपने मामले में जीत हासिल की है। आईसीजे ने हमले को तुरंत रोकने का आदेश दिया है। यह आदेश अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत बाध्यकारी है। रूस को तुरंत इसका पालन करना चाहिए। आदेश की अवहेलना रूस को और भी अलग-थलग कर देगी।’