Site icon hindi.revoi.in

रूस-यूक्रेन ऐतिहासिक युद्धबंदी समझौते के तहत एक-एक हजार कैदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति

Social Share

इस्तांबुल, 16 मई। रूस और यूक्रेन ने शुक्रवार को एक-एक हजार युद्धबंदियों की अदला-बदली करने पर सहमति जताई। रूस के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने अपनी शांति वार्ता समाप्त होने के बाद इसकी जानकारी दी। ऐसा आदान-प्रदान 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से उनका सबसे बड़ा युद्धबंदी अदला-बदली होगा।

मेडिंस्की ने यह भी कहा कि मॉस्को और कीव एक-दूसरे को युद्धविराम के लिए विस्तृत प्रस्ताव देने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने राष्ट्राध्यक्षों के बीच बैठक का अनुरोध किया है और रूस इस पर विचार करेगा। उन्होंने कहा कि रूस वार्ता जारी रखने के लिए तैयार है।

रूस व यूक्रेन 3 वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए आमने-सामने बैठे

दिलचस्प यह है कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने तीन वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए मुलाकात की। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओरही टाइखई के अनुसार रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की के नेतृत्व में रूस का एक दल के साथ बैठक की।

हेओरही टाइखई ने बैठक की एक तस्वीर भी जारी की। रूस और यूक्रेन के अधिकारी यू-आकार की एक मेज के चारों ओर आमने-सामने बैठे। अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को उम्मीद है कि तुर्की की मध्यस्थता वाली वार्ता के माध्यम से तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को रोकने में तत्काल कोई प्रगति नहीं होगी।

Exit mobile version