Site icon hindi.revoi.in

रूस ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बनाया निशाना, गोलाबारी से लगी भीषण आग

Social Share

कीव, 4 मार्च (वार्ता) यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि रूसी हमले में ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में शुक्रवार को आग लग गई। उन्होंने ट्वीट किया,”रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जापोरिज्जिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। आग पहले ही भड़क चुकी है। अगर इसे रोका नहीं गया, तो यह चर्नोबिल से 10 गुना बड़ा होगा। रूसियों को तुरंत आग को बंद करना चाहिए, अग्निशामकों को अनुमति देना चाहिए।”

एनरगोडार दिमित्रो ओरलोव के मेयर ने भी आग लगने की पुष्टि की। मेयर ने कहा, ‘यूरोप में सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इमारतों और ब्लॉकों के दुश्मन द्वारा भारी गोलाबारी के परिणामस्वरूप, जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई है।’ उन्होंने इसे विश्व सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कहा,’ मैं इसे तुरंत रोकने की मांग करता हूं। जापोरिज्जिया पावर प्लांट पर गोलाबारी बंद करो।”

बता दें कि यूक्रेन में जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस वर्तमान में इस पर मोर्टार और आरपीजी से हमला कर रहा है। ऊर्जा केंद्र के कुछ हिस्सों में फिलहाल आग लगी हुई है। रूसियों ने दमकलकर्मियों पर भी फायरिंग की है।

Exit mobile version