Site icon hindi.revoi.in

रूस : कजान शहर के एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 11 लोगों की मौत, कई घायल

Social Share

मॉस्को11 मई। रूस के मुस्लिम बहुल गणराज्य टटारस्तान की राजधानी में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। आरआईए न्यूज ने आपातकालीन सेवाओं के मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है।

राष्ट्रीय राजधानी से 725 किलोमीटर दूर स्थित कजान शहर में एक या दो बंदूकधारियों ने स्कूल बिल्डिंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दो बच्चों को इस चार मंजिले स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदते हुए देखा गया।

इस घटना के एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूल नंबर 175 में जमकर गोलीबारी हो रही है। कुछ रूसी समाचार एजेंसियों ने दावा किया है कि दो किशोर बंदूकधारी हमले के लिए जिम्मेंदार हैं। वहीं कुछ खबरों में दावा किया गया है कि सिर्फ एक हमलावर ने गोली चलाई।

आरआईए न्यूज ने यह भी जानकारी दी है कि हमले में शामिल एक 19 वर्षीय बंदूकधारी को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। मीडिया की खबरों में यह भी कहा गया है कि स्कूल के अंदर धमाके की आवाज भी सुनी गई। घटना के वीडियो फुटेज में यह भी नजर आ रहा है कि स्कूल के बाहर आपात सेवाओं के वाहन तैनात किए गए हैं। कई लोग इमारत की ओर भागते भी देखे गए।

गौरतलब है कि अमेरिका के मुकाबले रूसी स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं बहुत कम होती हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में क्रीमियां में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें एक कॉलेज छात्र ने 19 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Exit mobile version