Site icon hindi.revoi.in

रूस ने वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत की पुष्टि की

Social Share

मॉस्को, 27 अगस्त। रूस ने निजी सैन्य समूह वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत की पुष्टि कर दी है। मॉस्को में बुधवार, 23 अगस्त को एक निजी विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद कहा गया था मृतकों में 62 वर्षीय प्रिगोझिन भी शामिल हैं।

यूक्रेन के खिलाफ पिछले डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय समय से जारी हमले में रूसी सेना के साथ शामिल यह प्रिगोझिन ही थे, जिन्होंने गत जून में रूस की सरकार के खिलाफ बगावत का एलान कर दिया था और वैगनर लड़ाकों को मॉस्को की ओर मार्च का आदेश देने के बाद सुर्खियों में छा गए थे। बाद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के मित्र बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पुतिन व प्रिगोझिन के बीच मध्यस्थता कराते हुए वैगनर ग्रुप का विद्रोह खत्म करा दिया था।

रूसी जांचककर्ताओं ने कहा – जेनेटिक टेस्ट से हुई प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि

इस बीच रूसी जांचकर्ताओं ने रविवार को बताया कि जेनेटिक टेस्ट से पुष्टि हुई है कि वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन पिछले सप्ताह हुए एक विमान दुर्घटना में ही मारे गए हैं। इससे पहले रूस की विमानन एजेंसी ने निजी जेट में सवार सभी लोगों के नाम साझा किए थे। विमानन एजेंसी ने बताया कि इस विमान में येवगेनी प्रिगोझिन भी सवार थे।

जांच समिति ने दिया यह बयान

रूसी जांच समिति ने एक बयान में कहा कि टेवर क्षेत्र में हुए विमान हादसे का जेनेटिक टेस्ट पूरा हो चुका है। जेनेटिक टेस्ट के परिणामों के अनुसार सभी 10 मृतकों की पहचान हो गई है। इस टेस्ट से यह पता चला है कि विमान में येवगेनी प्रिगोझिन भी सवार थे, जिनकी इस हादसे में मौत हुई है।

विमान गिरने की वजह का नहीं किया खुलासा

हालांकि, रूसी अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि विमान गिरने का क्या कारण था। यह हादसा प्रिगोझिन की बगावत के दो महीने बाद हुआ है। राष्ट्रपति पुतिन ने 23-24 जून को हुई बगावत की तुलना पीठ में छुरा घोंपने से की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने क्रेमलिन में प्रिगोझिन से मुलाकात की थी।

Exit mobile version