Site icon hindi.revoi.in

रूस का आरोप – पाक राजनीतिक संकट के लिए अमेरिका जिम्मेदार, रूस यात्रा के लिए इमरान खान को सजा दे रहा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मॉस्को, 5 अप्रैल। रूस ने पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। इस क्रम में रूसी विदेश मंत्रालय ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान को धमकी भरा पत्र मिलने के दावों पर कहा कि चूंकि इमरान खान ने रूस की अपनी यात्रा रद नहीं की, इसलिए अमेरिका ने इमरान खान को सजा देने का फैसला किया।

दरअसल, इमरान ने दावा किया था कि वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लियू ने अमेरिका में पाकिस्तानी दूत असद मजीद को चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से बच गए तो इसके परिणाम भुगतने होंगे।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने एक बयान में कहा कि इस साल 23-24 फरवरी को इमरान खान की आगामी रूस यात्रा की घोषणा के तुरंत बाद अमेरिकियों और उनके पश्चिमी सहयोगियों ने प्रधानमंत्री पर यात्रा को रद करने के लिए कठोर दबाव डालना शुरू कर दिया। इसके बावजूद वह हमारे पास आए, तो दक्षिण एशिया के लिए अमेरिकी उप विदेश मंत्री डोनाल्ड लियू ने वाशिंगटन में पाकिस्तानी राजदूत को फोन कर यात्रा को तुरंत रोकने के लिए कहा, जिसे भी खारिज कर दिया गया।

मारिया जखारोवा ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इसी साल सात मार्च को पाकिस्तानी राजदूत ए. माजिद के साथ बातचीत में, एक उच्चपदस्थ अमेरिकी अधिकारी (संभवतः वही डी. लियू) ने यूक्रेन की घटनाओं पर पाकिस्तानी नेतृत्व की संतुलित प्रतिक्रिया की तीखी निंदा की और स्पष्ट किया कि अगर इमरान खान को सत्ता से हटा दिया जाए तो अमेरिका के साथ साझेदारी संभव है।

जखारोवा ने कहा कि इसके बाद कोई संदेह नहीं रह जाता है कि अमेरिका ने अवज्ञाकारी इमरान खान को दंडित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह एक स्वतंत्र राज्य के आंतरिक मामलों में अपने स्वार्थ के लिए अमेरिका के बेशर्म हस्तक्षेप का एक और प्रयास है।

Exit mobile version