Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : रसेल व रिंकू बने केकेआर की जीत के हीरो, पंजाब किंग्स अंतिम गेंद पर परास्त

Social Share

कोलकाता, 8 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र सोमवार को यहां अंतिम गेंद पर निर्णीत एक और रोमांचक मैच का साक्षी बना, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ में खुद के प्रवेश की उम्मीदें जीवंत रखीं।

दोनों कप्तानों ने जड़े अर्धशतक, केकेआर ने पंजाब से हिसाब चुकाया

ईडन गॉर्डन्स में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन के अर्धशतक (57 रन, 47 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की मदद से सात विकेट पर 179 रन बनाए थे। वहीं केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने जवाबी पचासा (51 रन, 38 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ठोका और उनकी टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बना लिए। इसके साथ ही गत एक अप्रैल को मोहाली में हुई दोनों टीमों की पहली मुलाकात में नीतीश राणा की टीम ने पंजाब के हाथों हुई सात रनों की शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया।

रसेल व रिंकू के बीच 27 गेंदों पर 54 रनों की भागीदारी

हालांकि केकेआर की जीत के असल हीरो आंद्रे रसेल (42 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और रिंकू सिंह (नाबाद 21 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 54 रनों की भागीदारी से मैच का पासा पलटा। केकेआर को अंतिम 12 गेंदों पर 26 रनों की दरकार थी, तभी 19वां ओवर लेकर आए सैम करन के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रसेल ने तीन छक्के जड़ दिए और ओवर में 20 रन बन गए।

रिंकू ने अंतिम गेंद पर जड़ा विजयी चौका

अब अंतिम ओवर में कलकतिया टीम जीत से सिर्फ छह रन दूर थी। हालांकि अर्शदीप सिंह ने मैच फंसाने की कोशिश की और चार रन खर्च करने के बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर रसेल को रन आउट भी करा दिया, लेकिन अंतिम गेंद पर रिंकू ने चौका जड़ने के साथ जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में शिखर धवन व जितेश शर्मा (21 रन, 18 गेंद, दो चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी हुई। बाद में शाहरुख खान (नाबाद 21 रन, आठ गेंद, एक छक्का, तीन चौके), ऋषि धवन (19 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व हरप्रीत ब्रार (नाबाद 17 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) तेज हाथ दिखाते हुए दल को 179 रनों तक पहुंचाया। वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने दो विकेट चटकाए।

स्कोर कार्ड

केकेआर ने 11 मैचों में पांचवीं जीत के सहारे राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी, पंजाब किंग्स व मुंबई इंडियंस के बराबर 10 अंक बटोर लिए हैं। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर कलकतिया टीम राजस्थान के बाद स्पष्ट रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जिससे प्लेऑफ की दौड़ और भी रोमांचक हो गई है। वहीं पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर पिछड़ गया है।

मंगलवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version