Site icon hindi.revoi.in

कारोबार : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर 81.52 पर पहुंचा

Social Share

मुंबई, 26 सितम्बर। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे टूटकर 81.52 के सर्वकालिक निचले स्तर पर जा लुढ़का। इस दौरान निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना से भी रुपये पर दबाव बना। विदेशी मुद्रा कारोबारियों की मानें तो यूक्रेन संघर्ष के कारण भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी के चलते भी निवेशकों के रुख में नरमी आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.47 पर खुला, फिर गिरकर 81.52 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 43 पैसे टूटा। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटकर 81.09 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.67 प्रतिशत बढ़कर 113.94 पर पहुंच गया। उधर वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत गिरकर 85.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजारों में भी बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 817 अंक टूटा

कमजोर वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की निकासी का नतीजा भारतीय शेयर बाजारों पर ही दिखा और सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 817 अंक टूट गया। इस दौरान सभी प्रमुख सूचकांकों में गिरावट हुई।

लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 816.72 अंक गिरकर 57,282.20 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 254.4 अंक टूटकर 17,072.95 अंक पर था।

सेंसेक्स में पावर ग्रिड, टाटा स्टील, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और टाइटन गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले और हिन्दुस्तान यूनिलीवर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,899.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

Exit mobile version