नई दिल्ली, 24 सितम्बर। चीन में तख्ता पलट और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि अब तक इसकी सच्चाई का पता नहीं लग सका है और न ही इन खबरों की पुष्टि की जा सकी है।
The Chinese political arena is the same as a slaughterhouse. Bulk slaughter in one day.#XiJinping pic.twitter.com/xyO1jlARnh
— The Great Translation Movement 大翻译运动官方推号 (@TGTM_Official) September 24, 2022
कई चीनी सोशल मीडिया हैंडल का कहना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठों द्वारा शी जिनपिंग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रमुख पद से हटाने के बाद उन्हें नजरबंद कर लिया गया है। चीनी सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि बीजिंग पर अब सैन्य (पीएलए) कब्जा हो चुका है।
ली क्वियावमिंग के देश के नए राष्ट्रपति बनने की भी अफवाह
कुछ अपुष्ट रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा कि गत 16 सितम्बर को शी के एससीओ समिट से लौटने के बाद उन्हें हवाई अड्डे पर ही हिरासत में लिया गया था और संभवत: वर्तमान में उन्हें नजरबंद किया गया है। एक यूजर ने लिखा कि पीएलए ने चीन पर नियंत्रण कर लिया है। शी जिनपिंग हाउस अरेस्ट हैं और ली क्वियावमिंग देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं।
Reports of a coup against Chinese President #XiJinping are premature and exaggerated.
— Palki Sharma (@palkisu) September 24, 2022
हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर को अफवाह बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ तख्तापलट की खबरें प्रीमेच्योर और अतिरंजित हैं।