Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विशेष दर्जे के प्रस्ताव पर हंगामा, भाजपा विधायकों ने कहा- पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा

Social Share

श्रीनगर, 8 नवंबर। जम्मू कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को तीसरे दिन भी तब हंगामा हुआ जब भाजपा सदस्यों ने विशेष दर्जे के प्रस्ताव का विरोध किया। इसके चलते अध्यक्ष को 12 विपक्षी विधायकों और लंगेट से विधायक शेख खुर्शीद को बाहर निकालना पड़ा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने ‘पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा’ जैसे नारे लगाए।

भाजपा विधायक आसन के समक्ष भी आ गए जिसके बाद अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने निर्देश दिया कि उन्हें बाहर निकाल दिया जाए। उन्हें बाहर निकाले जाने के तुरंत बाद 11 अन्य भाजपा विधायकों ने विरोध स्वरूप सदन से बहिर्गमन किया। सदन में पिछले दो दिन से हंगामा हो रहा है क्योंकि भाजपा विधायक प्रस्ताव पारित होने का विरोध कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने मंगलवार को प्रस्ताव पेश किया था जिसमें कहा गया था, ‘‘यह विधानसभा विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटियों के महत्व की पुष्टि करती है, जिसने जम्मू और कश्मीर के लोगों की पहचान, संस्कृति एवं अधिकारों की रक्षा की, तथा इन्हें एकतरफा ढंग से हटाए जाने पर चिंता व्यक्त करती है।’’

इसमें कहा गया कि विधानसभा केंद्र से जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और संवैधानिक गारंटी की बहाली के लिए क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बातचीत शुरू करने तथा इसके लिए संवैधानिक तंत्र तैयार करने का आह्वान करती है। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यह विधानसभा इस बात पर जोर देती है कि बहाली की किसी भी प्रक्रिया में राष्ट्रीय एकता और जम्मू-कश्मीर के लोगों की वैध आकांक्षाओं दोनों की रक्षा होनी चाहिए।’’

Exit mobile version