Site icon hindi.revoi.in

भवानीपुर उपचुनाव : प्रचार के अंतिम दिन बवाल, भाजपा सांसद दिलीप घोष के साथ धक्कामुक्की

Social Share

भवानीपुर, 27 सितम्बर। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर 30 सितम्बर को प्रस्तावित उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान कई स्थानों पर गरमा-गरमी भी देखने को मिली और भाजपा व टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार झड़पें भी हुईं। दोनों ही दलों ने एक-दूसरे पर हमले के आरोप लगाए।

सुरक्षागार्ड को पिस्तौल तक निकालनी पड़ी

इसी क्रम में भाजपा नेताओं ने दावा किया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके नेता दिलीप घोष और कार्यकर्ताओं पर हमले किए। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझे हुए हैं। इस दौरान सुरक्षागार्ड को स्थिति संभालने के लिए पिस्तौल तक निकालनी पड़ी।

मुख्यमंत्री ममता को चुनौती दे रहीं भाजपा की प्रियंका

ज्ञातव्य है कि इस सीट से खुद टीएमसी मुखिया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में टीएमसी ने पूरी ताकत लगा दी है। उनके खिलाफ भाजपा ने पेशे से अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है।

भाजपा का आरोप – नंदीग्राम में हार की टीस निकाल रही टीएमसी

बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया कि उनके नेता और कार्यकर्ता भवानीपुर में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्कामुक्की की। यहां तक कि बीजेपी सांसद के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। भाजपा ने सवाल उठाया कि आखिर टीएमसी इतनी डरी हुई क्यों है? नंदीग्राम में हार की टीस टीएमसी यहां निकाल रही है।

टीएमसी भयभीत, इसलिए हाथापाई कर रही : घोष

बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि लड़ाई तगड़ी है। टीएमसी डरी हुई है, इसलिए वह हाथापाई कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारे सांसद अर्जुन सिंह प्रचार कर रहे थे। टीएमसी के कुछ लोग उनके पीछे लग गए। गो बैक के नारे लगाए। उनके साथ धक्कामुक्की की और मोहल्ले से बाहर निकाल दिया।

अर्जुन सिंह ने पूछा – जीत का भरोसा तो ऐसी गंडागर्दी क्यों?

इस बीच धक्कामुक्की का वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव एक लाख के अंतर से जीतने का इतना भरोसा है तो फिर क्षेत्र में इस तरह की गुंडागर्दी क्यों हो रही है? बंगाल बीजेपी नेताओं का घेराव किया जा रहा है। क्यों? क्या उन्हें भवानीपुर में भी नंदीग्राम दोहराने का डर है?

 

दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी के लोग बीजेपी का जमानत जब्त होना बता रहे थे। आज ममता बनर्जी का पूरा मंत्रिमंडल भवानीपुर में लगा है। मंत्री सड़क पर डेरा जमाए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम लड़ने वाले लोग हैं। हम डोर टू डोर लोगों तक पहुंच रहे हैं। अत्याचार, हिंसा और तानाशाह के खिलाफ भाजपा वोट मांग रही है।’

Exit mobile version