Site icon Revoi.in

झारखंड : भाजपा विधायकों का विधानसभा में हंगामा, नमाज के लिए कमरा आवंटित किए जाने से नाराजगी

Social Share

रांची, 6 सितम्बर। झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित किए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। नाराज विधायकों ने स्पष्ट किया कि उनका यह विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक नमाज के लिए कमरा आवंटन के आदेश को रद नहीं किया जाता अथवा फिर अलग-अलग धर्मों के लिए भी कमरे नहीं दिए जाते।

गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बीते दिनों विधानसभा परिसर में नमाज के लिए एक अलग कमरा आवंटित किया है, जिसके बाद से ही भाजपा का यह विरोध शुरू हुआ। झारखंड सरकार के इस फैसले पर रविवार को भी जमकर बवाल मचा था, जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रवींद्र नाथ महतो का पुतला फूंका था। भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर और बाकी धर्मों के पूजा स्थलों के निर्माण की भी मांग की है।

विधानसभा में भजन-कीर्तन के जरिए जताया विरोध

राज्य सरकार के निर्णय के विरोध का भाजपा विधायकों ने एक अनूठा तरीका यह निकाला कि सोमवार को पूर्वाह्न उन्होंने विधानसभा में ही भजन-कीर्तन भी शुरू कर दिया। कई भाजपा विधायक ढोल-मंजीरा लेकर विधानसभा पहुंचे थे।  वे कभी ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ गा रहे थे तो कभी ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे थे। देवघर के विधायक नारायण दास तो पुजारी की वेशभूषा में ही पहुंच गए थे।

विरोध के चलते विधानसभा की कार्यवाही भी स्थगित

विधानसभा परिसर में ही नहीं बल्कि सदन के अंदर भी जमकर हंगामा हुआ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए वेल में चले गए। स्पीकर महतो ने विधायकों से वापस जाने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने। अंततः विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

भाजपा धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही : स्वास्थ्य मंत्री

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है, जो गलत है। वहीं, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा जनता को महंगाई और रोजगार जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों से भटकाना चाहती है।