Site icon hindi.revoi.in

पं बंगाल विधानसभा में हंगामा : BJP और TMC विधायक भिड़े, 5 भाजपा विधायक सस्पेंड, चीफ ह्विप शंकर घोष बेहोश

Social Share

कोलकाता, 4 सितम्बर। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को उस वक्त जबर्दस्त हंगामा हो गया, जब भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के विधायक आपस में भिड़ गए। मामला अल्पसंख्यकों से जुड़े एक बिल पर चर्चा के दौरान शुरू हुआ।

अल्पसंख्यकों से जुड़े बिल पर हो रही थी चर्चा

हंगामे की वजह से विधानसभा स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े। इस दौरान चीफ ह्विप शंकर घोष  सहित माजमा के पांच विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। हंगामे के बीच शंकर घोष की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई।

इन विधायकों को किया सस्पेंड –

  1. बंकिम घोष
  2. अशोक डिंडा
  3. अग्निमित्र पाल
  4. शंकर घोष
  5. मिहिर गोस्वामी

ममता बनर्जी का भाजपा पर हमला

हंगामे के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा को ‘वोट चोरों की पार्टी’ करार दिया और कहा, ‘भाजपा देश के लिए एक कलंक है। ये लोग बंगाली भाषा और बंगाल की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। बंगाल के लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपना खून बहाया था, तब भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था।’

ये लोग बंगालियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं

ममता ने भाजपा पर बंगाल और बंगालियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘ये लोग बंगालियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं। संसद में हमने देखा कि कैसे भाजपा ने हमारे सांसदों को CISF के जरिए परेशान किया। मैं कहती हूं, एक दिन आएगा, जब बंगाल की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी और विधानसभा में इनका एक भी विधायक नहीं बचेगा।’ ममता ने कहा, ‘तुम लोग देश को टुकड़े-टुकड़े कर रहे हो। धर्म का स्लोगन देते हो, लेकिन ईश्वर-अल्लाह तुम्हें माफ नहीं करेगा।’

भाजपा ने भी किया पलटवार

भाजपा विधायकों ने भी ममता के बयानों का जोरदार विरोध किया, जिसके चलते विधानसभा में माहौल और गर्म हो गया।भाजपा ने TMC पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की जनता को गुमराह कर रही हैं। हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। शंकर घोष की तबीयत बिगड़ने की खबर ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया। टीएमसी और भाजपा के बीच यह तकरार आगे और भी बढ़ने के पूरे आसार हैं।

शुभेंदु अधिकारी ने इसे शारीरिक हमला बताया

भाजपा शुभेंदु अधिकारी ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे शारीरिक हमला बताया है। उन्होंने कहा, हालांकि मुझे निलंबित कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने सोचा था कि हमारे विधायक कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन हमारे विधायकों ने विरोध जताया था। जेपी नड्डा ने उनसे बात की और शंकर घोष और बंकिम घोष के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वे अस्पताल में भर्ती हैं।

Exit mobile version