Site icon hindi.revoi.in

RSS प्रमुख मोहन भागवत दो दिनों के अहमदाबाद दौरे पर रहेंगे

Social Share

अहमदाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. वह कल 13 तारीख को अहमदाबाद पहुंचेंगे। साथ ही मोहन भागवत. विजयरत्न सुंदर सूरीश्वरजी महाराज साहब के दर्शन करेंगे इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मोहन भागवत के अहमदाबाद दौरे को लेकर आरएसएस की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत 13 जनवरी की रात अहमदाबाद आएंगे। 14 जनवरी की सुबह उन्होंने विजयरत्नसुंदर सूरीश्वरजी महाराज साहब के दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह गुरुदेव के अनुयायियों के साथ जीएमडीसी मैदान में प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी उनके शामिल होने की संभावना है। मोहन भागवत अपने गुजरात दौरे के दौरान आरएसएस के उच्चाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.

Exit mobile version