Site icon Revoi.in

RSS प्रमुख मोहन भागवत को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

Social Share

नई दिल्ली, 10 जनवरी। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और उन्हें अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया।

उल्लेखनीय है कि राम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देशभर से हजारों साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

भागवत बोले – सौभाग्य का अवसर है कि इस भव्य आयोजन का गवाह बन सकूंगा

समारोह का निमंत्रण के मिलने के बाद आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, ‘यह सौभाग्य का अवसर है कि मैं इस भव्य आयोजन (अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह) का गवाह बन सकूंगा। हर कोई नहीं आ पाएगा, सिर्फ वे ही आ पाएंगे, जिन्हें निमंत्रण मिला है आएंगे, लेकिन देश के एक हिस्से में उत्साह है।’

देशभर में घर-घर जाकर जारी है जन संपर्क

आयोजन से पहले आरएसएस और विहिप सहित संबद्ध संगठनों के स्वयंसेवक देशभर में लोगों से संपर्क साध रहे हैं और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने पड़ोस के मंदिरों में पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। आरएसएस कार्यकर्ताओं ने एक जनवरी को देशभर में घर-घर जाकर जन संपर्क कार्यक्रम शुरू किया।

इसके पूर्व गत नवम्बर में गुजरात के कच्छ जिले के भुज में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक में आरएसएस ने राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और इस आयोजन को ‘बेहद कामायाब’ बनाने की अपनी योजना पर चर्चा की थी।