Site icon hindi.revoi.in

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय पूर्वांचल भ्रमण पर काशी पहुंचे, विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

Social Share

वाराणसी, 19 जुलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार की देर रात चार दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंच गए। राजधानी एक्सप्रेस से कैंट स्टेशन पर उतरे भागवत का संघ के स्थानीय पदाधिकारियों ने अभिवादन किया। स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

संघ प्रमुख मध्यरात्रि के बाद लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि प्रवास के लिए पहुंचे, जहां देर रात विश्व संवाद केंद्र में मौजूद पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और अनौपचारिक चर्चा के बाद विश्राम के लिए अपने कमरे में चले गए।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार सुबह विश्व संवाद केंद्र से गाजीपुर स्थित हथियाराम मठ के लिए रवाना हुए, जहां वह मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महराज से मुलाकात करेंगे। देर शाम काशी लौटेंगे।

मोहन भागवत गुरुवार को मीरजापुर के सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद महराज का आशीर्वाद लेंगे। 21 जुलाई को विंध्याचल के पास स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में देवरहा हंस बाबा का आशीर्वाद लेने जाएंगे। उसी दिन शाम को वह काशी लौट आएंगे और संघ के धन्धानेश्वर महादेव शाखा में शामिल होने के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे।

शनिवार को इंटरनेशनल टेम्पल्स कन्वेंशन एंड एक्सपो का उद्घाटन करेंगे

आरएसएस प्रमुख भागवत अपने काशी प्रवास के अंतिम दिन शनिवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में टेम्पल कनेक्ट की ओर से आयोजित इंटरनेशनल टेम्पल्स कन्वेंशन एंड एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। 22 से 24 जुलाई तक आयोजित इस सम्मेलन में दुनिया के 25 देशों के 450 से ज्यादा मंदिरों के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में हिन्दुओं के अलावा सिख, जैन, बौद्ध धर्म के मठों और गुरुद्वारों के पदाधिकारी भागीदारी करेंगे।

Exit mobile version