लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 4 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई खूनी हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत से उठे सियासी तूफान के बीच सोमवार को राज्य सरकार और किसान संगठनों में सहमति बन गई है।
घटना की न्यायिक जांच होगी, 8 दिनों के भीतर आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा
प्रशासन और किसानों बीच समझौता फॉर्मूले के हिसाब के प्रत्येक मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर 45 लाख रुपये दिए जाएंगे और मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घटना की न्यायिक जांच कराने के अलावा आठ दिनों के भीतर आरोपितों की गिरफ्तारी का भी भरोसा दिया गया है। किसानों और प्रशासन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में समझौते का एलान किया गया।
हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज इस केस की जांच करेंगे : एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता राकेश टिकैत और यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौजूद थे। प्रशांत कुमार ने बताया कि किसानों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज इस केस की जांच करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि धारा 144 की वजह से किसी भी राजनीतिक दल के नेता को यहां आने की अनुमति नहीं है। हालांकि किसान यूनियन के लोग यहां पर आ सकते हैं।
इस बीच लखीमपुर हिंसा की घटना के बाद विपक्षी दलों में उबाल जारी है और उत्तर प्रदेश राजनीति के अखाड़े में तब्दील हो चुका है। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी सहित तमाम राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता लखीमपुर जाकर किसानों और मृतकों के परिवार से मिलना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन सख्त है।
अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया
लखीमपुर जाते वक्त रोके जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे, इसके बाद उनको हिरासत में लिया गया। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया था और उन्हें पीएसी गेस्ट हाउस में रखा गया, जहां वह झाड़ू लगाकार संदेश देती दिखीं।
देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन
इस बीच लखीमपुर हिंसा के विरोध में यूपी के अलावा, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक सहित देश के कई हिस्सों सोमवार को प्रदर्शन किया जा रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के कांग्रेस विधायक और अन्य नेताओं ने राज्यपाल दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
सिद्धू ने उन्होंने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के आरोपित बेटे को गिरफ्तार करने के मांग की, जिसपर कथित रूप से किसानों पर वाहन चढ़ाकर उन्हें कुचलने का आरोप लगाया जा रहा है।
उमर अब्दुल्ला बोले – उत्तर प्रदेश नया जम्मू-कश्मीर
उधर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश नया जम्मू-कश्मीर है।’